वॉशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की अगर चाहें तो 'रूस के साथ युद्ध लगभग तुरंत समाप्त कर सकते हैं।' अमेरिकी राष्ट्रपति ने आगे कहा कि कीव को नाटो में शामिल होने की अपनी इच्छा छोड़ देनी चाहिए। साथ ही ट्रंप ने कहा कि पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के कार्यकाल में रूस द्वारा हड़पे गए क्रीमिया को वापस नहीं किया जाएगा।

ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'ट्रूथ सोशल' पर लिखा, 'प्रेसिडेंट जेलेंस्की रूस के साथ युद्ध को लगभग अभी खत्म कर सकते हैं। अगर वो चाहते हैं तो जंग जारी रख सकते हैं। याद कीजिए ये कैसे शुरू हुआ। ओबामा द्वारा दे दिया गया क्रीमिया (12 साल पहले, बिना एक भी गोली चलाए!) वापस नहीं मिलेगा और यूक्रेन का नाटो में शामिल होना भी नहीं। कुछ चीजें कभी नहीं बदलतीं!'

'व्हाइट हाउस के लिए बड़ा दिन'

ट्रंप ने आगे कहा कि वह व्हाइट हाउस में कई यूरोपीय नेताओं के साथ एक खास दिन की तैयारी कर रहे हैं। उन्होंने लिखा, 'इतने सारे यूरोपीय नेता एक साथ कभी नहीं मिले। उनकी मेजबानी करना मेरे लिए सम्मान की बात है!!!' एक अन्य पोस्ट में उन्होंने आगे कहा, 'फर्जी खबरें यह कहेंगी कि राष्ट्रपति ट्रंप के लिए हमारे खूबसूरत व्हाइट हाउस में इतने सारे महान यूरोपीय नेताओं की मेजबानी करना एक बड़ा नुकसान है। दरअसल, यह अमेरिका के लिए बहुत सम्मान की बात है!!!' 

ट्रंप की यह टिप्पणी सोमवार को जेलेंस्की के साथ एक अहम बैठक से ठीक पहले आई है। यूक्रेनी राष्ट्रपति के साथ शीर्ष यूरोपीय नेता और नाटो भी शामिल होंगे। यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन, इतालवी प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी, फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, जर्मन चांसलर फ्रेडरिक मर्ज़ और नाटो महासचिव मार्क रूट ने व्हाइट हाउस में इस बैठक में शामिल होने की घोषणा की है। डाउनिंग स्ट्रीट ने एक बयान में कहा कि ब्रिटेन के प्रधानमंत्री किएर स्टार्मर भी प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा होंगे।

ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच पिछले हफ्ते एक शिखर सम्मेलन के बाद यह बैठक होने जा रही है। दरअसल उस बैठक से पहले इस तरह का अंदेशा भी लगाया गया था कि ट्रंप यूक्रेन को रूस के पक्ष में शांति समझौते के लिए दबाव बना सकते हैं। ऐसे में यूरोपीय नेता अब जेलेंस्की के साथ खड़े होने के लिए भी सामूहिक प्रयास कर रहे हैं, ताकि फरवरी में ट्रंप के साथ उनकी तनावपूर्ण बैठक की पुनरावृत्ति न हो, जिसमें ट्रंप ने कैमरे के सामने यूक्रेन राष्ट्रपति को फटकार लगाई थी।

ट्रंप और पुतिन की बैठक में क्या हुआ था?

ट्रंप ने शुक्रवार को अलास्का में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ लगभग तीन घंटे बैठक की थी। अमेरिकी राष्ट्रपति ने बाद में कहा कि वे कई बिंदुओं पर सहमत हैं और वे समझौता करने के काफी करीब हैं। बैठक के बाद ट्रंप ने कहा कि अब समझौता कराने और युद्ध को पूरी तरह समाप्त करने की जिम्मेदारी व्लादिमीर जेलेंस्की पर है। 

गौरतलब है कि ट्रंप और जेलेंस्की की फरवरी में ओवल ऑफिस में हुई बैठक एक तीखी बहस में बदल गई, जिसका सीधा प्रसारण टेलीविजन पर हो रहा था। ट्रंप ने जेलेंस्की पर युद्ध को लंबा खींचने का आरोप लगाया था और कीव से अमेरिका का समर्थन वापस लेने की धमकी दी थी।