सुनीता विलियम्स ने अंतरिक्ष से भेजी दिवाली की शुभकामनाएं, पिता को भी किया याद

आईएसएस से भेजे गए दिवाली मैसेज में सुनिता ने कहा है, दिवाली खुशी का समय है क्योंकि दुनिया में अच्छाई की जीत होती है। आज हमारे समुदाय के लोगों के साथ दिवाली मनाने और हमारे समुदाय के लोगों को कई योगदानों को मान्यता देने के लिए राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति का धन्यवाद।

एडिट
Nasa astronaut Sunita Williams sent Diwali wishes from International Space Station also remembered her father in her iss message

दीवाली के जश्न में शामिल होते अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और उनकी पत्नी और नासा की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स (फाइल फोटो-IANS)

वॉशिंगटन: नासा की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स ने अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) से एक विशेष दिवाली संदेश साझा किया है। सुनिता लगभग पांच महीनों से अंतरिक्ष पर हैं और इस बार उन्होंने वहीं पर दिवाली मनाई हैं। उन्होंने अपने मैसेज में अमेरिका के व्हाइट हाउस समेत पुरी दुनिया में त्योहार मनाने वाले लोगों को दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं भेजी हैं।

एक वीडियो मैसेज में उन्होंने "आईएसएस की ओर से शुभकामनाएं" देते हुए शुरुआत की है और कहा है कि धरती से 260 मील (418 किमी) ऊपर उन्हें दिवाली मनाने का अनोखा अवसर मिला है।

इस दौरान अपने पिता का जिक्र करते हुए सुनिता ने कहा कि कैसे उनके पिता ने उन्हें और उनके पूरे परिवार को दिवाली समेत अन्य भारतीय त्योहारों के बारे में जानकारी दी थी और अपनी सांस्कृतिक जड़ों को जीवित रखा था। सुनिता हिंदू धर्म का पालन करते हैं और उन्होंने कहा है कि वे अपनी दक्षिण एशियाई विरासत पर गर्व करती हैं।

अंतरिक्ष से सुनीता विलियम्स ने क्या कहा

सोमवार को व्हाइट हाउस में भारतीय समुदायों के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस द्वारा दिवाली मनाने पर सुनिता ने उनका आभार व्यक्त किया है।

आईएसएस से भेजे गए दिवाली मैसेज में सुनिता ने कहा है, 'दिवाली खुशी का समय है क्योंकि दुनिया में अच्छाई की जीत होती है। आज हमारे समुदाय के लोगों के साथ दिवाली मनाने और हमारे समुदाय के लोगों को कई योगदानों को मान्यता देने के लिए राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति का धन्यवाद।'

व्हाइट हाउस में दिवाली के जश्न के मौके पर जो बाइडन का भी बयान सामने आया है। जो बाइडन ने कहा, 'राष्ट्रपति के रूप में, मुझे व्हाइट हाउस में अब तक के सबसे बड़े दिवाली रिसेप्शन की मेजबानी करने का सम्मान मिला है। मेरे लिए इसका बहुत महत्व है। सीनेटर, उपराष्ट्रपति और राष्ट्रपति के रूप में दक्षिण एशियाई अमेरिकी मेरे स्टाफ के प्रमुख सदस्य रहे हैं।'

व्हाइट हाउस के अनुसार, राष्ट्रपति के रूप में यह बाइडन की अंतिम दिवाली होगी क्योंकि वह अगले चुनाव में भाग नहीं ले रहे हैं। बता दें कि पिछले साल दिवाली के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति ने माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो साझा किया था, जिसमें वह अपनी पत्नी के साथ व्हाइट हाउस में दीया जलाते दिखे थे।

जो बाइडन ने पोस्ट में लिखा था, “आज, जिल और मैंने दीपावली के दीये को जलाया, जो ज्ञान, प्रेम और एकता के प्रकाश का प्रतीक है, जो नफरत और विभाजन के अंधकार को दूर करता है। इस पर्व की भावना और हमारे देश की शक्ति का हमें हमेशा स्मरण रखना चाहिए।”

अगले साल फरवरी में वापस आ सकती हैं सुनीता विलियम्स

सुनीता विलियम्स और उनके साथी और अंतरिक्ष यात्री बुच विल्मोर इस साल जून में अंतरिक्ष पर गए थे। उन लोगों ने पांच जून को बोइंग के स्टारलाइनर अंतरिक्ष यान के साथ उड़ान भरी थी और एक हफ्ते बाद वे वापस भी आने वाले थे। लेकिन ऐसा नहीं हुआ है और उनका आना टल गया था।

स्पेसशिप में हीलियम और थ्रस्टर लीक के कारण उसे सुनिता और बुज के बिना नीचे लाया गया था जो छह सितंबर को सफलतापूर्वक वापस आ गया था। सुनिता और बुज की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उनके धरती पर आने के समय को टाल दिया गया था और अब उनके अगले साल फरवरी में वापस आने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article