फाइल फोटो Photograph: (IANS)
इजराइल और ईरान में चल रहे युद्ध के चलते काफी नुकसान हो चुका है, लेकिन दोनों ही देश फिलहाल रुकने की स्थिति में नजर नहीं आ रही है। इस बीच इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू एक बयान देकर आलोचना का शिकार हो गए। अहम बात यह है कि इजराइल के लोगों ने ही अपने पीएम के खिलाफ प्रतिक्रिया दे दी। नेतन्याहू ने अपने बेटे की शादी दूसरी बार टलने को युद्ध की 'व्यक्तिगत कीमत' बताया था।
दरअसल, ईरान ने इजराइल को सोरोका हॉस्पिटल पर अटैक कर दिया था। इसके बाद नेतन्याहू हॉस्पिटल का दौरा करने पहुंचे थे। 'द गार्जियन' की एक खबर के मुताबिक नेतन्याहू ने इस दौरान कहा, ''द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान जिस तरह से जर्मनी ने ब्रिटेन पर अटैक किया था, लेकिन ब्रिटेन के लोगों ने हौसला मजबूत रखा था। हमें भी ठीक उसी तरह हौसला मजबूत रखना है। युद्ध में लोग जान गंवा रहे हैं। हर कोई व्यक्तिगत कीमत चुका रहा है। मेरा परिवार भी इससे बच नहीं पाया है।''
नेतन्याहू के बयान पर नराज हुए इजराइली लोग
नेतन्याहू को अपने बयान के बाद आलोचना का सामना करना पड़ा। इजराइली लोगों ने भारी संख्या में सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया दी। लोगों ने आरोप लगाया कि नेतन्याहू जनता की परेशानी की जगह खुद को प्रथामिकता दे रहे हैं। ऐसा भी दावा किया गया है कि नेतन्याहू बेटे की शादी के लिए छुट्टी लेने का प्लान बना सकते हैं। हालांकि इसको लेकर किसी तरह की आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है।
अमेरिका युद्ध में हिस्सा लेगा या नहीं, जल्द होगा फैसला
ईरान और इजराइल के युद्ध को लेकर अमेरिका काफी दिलचस्पी दिखा रहा है। वह इजराइल की ओर से युद्ध लड़ सकता है। व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने एक प्रेस ब्रीफिंग में कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अगले दो सप्ताह में ईरान पर हमला करने का आदेश देंगे या नहीं, इस पर फैसला करेंगे।