ब्रुकलिन ब्रिज से टकराया मैक्सिकन नौसेना का प्रशिक्षण पोत, 22 लोग घायल, 4 की हालत गंभीर

प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा साझा किए गए वीडियो में देखा गया कि जैसे ही जहाज पुल से टकराया, उसका मस्तूल टूटकर गिर पड़ा। टक्कर के समय पुल पर भारी ट्रैफिक भी देखा गया।

 Cuauhtemoc, Brooklyn Bridge, new york, MEXICAN NAVY SHIP CRASHES

Photograph: (X (The Facts Dude))

न्यूयॉर्क शहर में एक प्रचार दौरे के दौरान मैक्सिकन नौसेना का एक प्रशिक्षण पोत कुआउहटेमोक (Cuauhtemoc) शनिवार को ब्रुकलिन ब्रिज से टकरा गया। जहाज की तीन मस्तूलों में से एक का ऊपरी हिस्सा पुल से टकराकर टूट गया। न्यूयॉर्क सिटी के मेयर ने बताया कि इस हादसे में 22 लोग घायल हुए, जिनमें से चार की हालत गंभीर है। हालांकि, ब्रुकलिन ब्रिज को कोई बड़ा नुकसान नहीं पहुंचा।

प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा साझा किए गए वीडियो में देखा गया कि जैसे ही जहाज पुल से टकराया, उसका मस्तूल टूटकर गिर पड़ा। टक्कर के समय पुल पर भारी ट्रैफिक भी देखा गया। जहाज पर मैक्सिकन झंडा लहरा रहा था और हादसे के बाद वह पूर्वी नदी में बहता हुआ किनारे की ओर चला गया।

प्रत्यक्षदर्शी सिडनी नीडेल और लिली कैट्ज ने एसोसिएटेड प्रेस को बताया कि वे सूर्यास्त का दृश्य देखने बैठे थे तभी जहाज ब्रिज से टकराया और मस्तूल टूट गया। लिली कैट्ज ने कहा कि एक व्यक्ति ऊंचाई से झूल रहा है। जूम करके देखा तो पता चला कि वह किसी हार्नेस से लटका हुआ था और लगभग 15 मिनट तक झूलता रहा, जब तक कि उसे बचाया नहीं गया। उन्होंने यह भी बताया कि दो घायलों को स्ट्रेचर पर छोटे नावों से ले जाया गया।

मैक्सिकन नौसेना और दूतावास ने क्या कहा?

मैक्सिकन नौसेना ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बताया कि उनका प्रशिक्षण पोत कुआउहटेमोक ब्रुकलिन ब्रिज से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गया है और फिलहाल उसकी यात्रा रोक दी गई है।

विदेश मंत्रालय ने बताया कि अमेरिका में मैक्सिको के राजदूत और न्यूयॉर्क स्थित मैक्सिकन वाणिज्य दूतावास स्थानीय प्रशासन के संपर्क में हैं और प्रभावित कैडेट्स को सहायता प्रदान कर रहे हैं। हालांकि, घायल कैडेट्स की संख्या को लेकर अभी कोई स्पष्ट जानकारी साझा नहीं की गई है।

Cuauhtemoc पोत और उसकी यात्रा

यह पोत 1982 से सेवा में है और हर वर्ष नौसेना अकादमी के प्रशिक्षणार्थियों को समुंद्र यात्रा के जरिए व्यावहारिक प्रशिक्षण देता है। इस वर्ष यह पोत 6 अप्रैल को मैक्सिको के अका‍पुल्को बंदरगाह से रवाना हुआ था, जिसमें 277 लोग सवार थे। पोत को 254 दिनों तक यात्रा करनी थी, जिसमें से 170 दिन समुद्र में रहने थे और इसे 15 देशों के 22 बंदरगाहों का दौरा करना था।यह पोत 13 मई को न्यूयॉर्क पहुंचा था और 17 मई तक आम नागरिकों के लिए खुला था।

1883 में शुरू हुआ ब्रुकलिन ब्रिज न्यूयॉर्क का एक प्रतिष्ठित ऐतिहासिक ढांचा है, जिसकी लंबाई 1,600 फीट है। यह पुल रोजाना एक लाख से ज्यादा वाहन और लगभग 32,000 पैदल यात्रियों का आवागमन संभालता है। यह न्यूयॉर्क का एक प्रमुख पर्यटन स्थल भी है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article