जापान के क्यूशू में 6.0 तीव्रता का आया भूकंप, झटके से लोगों में दहशत

फिलहाल किसी तरह के जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। जापान मौसम विज्ञान एजेंसी के मुताबिक, भूकंप स्थानीय समयानुसार सुबह 7:34 बजे 40 किलोमीटर की गहराई में आया।

Earthquake, Earthquake in Delhi Today, Earthquake in Delhi Today time, Earthquake News, Delhi NCR Earthquake, Earthquake Latest News, Delhi Earthquake, भूकंप, दिल्ली एनसीआर

दिल्ली-एनसीआर में भूकंप। Photograph: (IANS)

राष्ट्रीय भूकंपीय केंद्र के अनुसार, बुधवार को जापान के क्यूशू में 6.0 तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप के झटकों से लोगों में दहशत फैल गई और वे अपने घरों और इमारतों से बाहर निकल आए। फिलहाल किसी तरह के जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। जापान मौसम विज्ञान एजेंसी के मुताबिक, भूकंप स्थानीय समयानुसार सुबह 7:34 बजे 40 किलोमीटर की गहराई में आया।

यह भूकंप ऐसे समय में आया है जब कुछ दिन पहले म्यांमार में 7.7 तीव्रता के शक्तिशाली भूकंप ने भारी तबाही मचाई थी, जिसमें 2,800 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई और हजारों लोग बेघर हो गए।

रिपोर्ट में 'मेगाक्वेक' की चेतावनी

हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार सोमवार को जापानी सरकार की एक रिपोर्ट में चेतावनी दी गई कि एक "मेगाक्वेक" (अत्यंत शक्तिशाली भूकंप) और उसके बाद की सुनामी से जापान में लगभग 2,98,000 लोगों की जान जा सकती है और देश को 2 ट्रिलियन डॉलर तक का आर्थिक नुकसान हो सकता है।

"मेगाक्वेक" का मतलब 8.0 या उससे अधिक तीव्रता वाले भूकंप से है, जो बड़े पैमाने पर तबाही मचाने और सुनामी पैदा करने की क्षमता रखता है।

यह नया आकलन 2014 की उस रिपोर्ट को अपडेट करता है, जिसमें नानकाई ट्रफ (एक 800 किलोमीटर लंबी समुद्री खाई, जो टोक्यो के पश्चिम में स्थित शिज़ुओका से लेकर क्यूशू के दक्षिणी सिरे तक फैली है) में संभावित महाविनाशकारी भूकंप के प्रभाव का आकलन किया गया था।

इस क्षेत्र में फिलीपीन सागर टेक्टोनिक प्लेट धीरे-धीरे जापान की महाद्वीपीय प्लेट के नीचे खिसक रही है। समय के साथ ये प्लेटें एक-दूसरे में फंस जाती हैं और अत्यधिक ऊर्जा जमा होती रहती है, जो अंततः भीषण भूकंप के रूप में बाहर निकलती है।

पिछले साल अगस्त में, जापान मौसम विज्ञान एजेंसी (JMA) ने 2011 के बाद पहली बार "मेगाक्वेक एडवाइजरी" जारी की थी। यह चेतावनी दक्षिणी जापान में 7.1 तीव्रता के भूकंप के बाद जारी की गई थी, जिसमें 14 लोग घायल हुए थे।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article