Table of Contents
लॉस एंजेलिसः अमेरिका के लॉस एंजेलिस में लगी विनाशकारी जंगल की आग ने पूरे क्षेत्र में भयंकर तबाही मचाई दी है। अब तक कम से कम 11 लोगों की मौत हो चुकी है और कई अन्य घायल हो गए हैं। एलए काउंटी मेडिकल परीक्षक कार्यालय ने इन मौतों की पुष्टि करते हुए चेतावनी दी है कि मौतों की संख्या में और इजाफा हो सकता है। वहीं आग बुझाने की कोशिशों के बीच कथित पानी की कमी एक बड़ा मुद्दा बन गया है। कैलिफोर्निया के गवर्नर गेविन न्यूजॉम ने इस भयानक स्थिति को लेकर चिंता जाहिर की है। उन्होंने कहा कि आग बुझाने के प्रयासों में पानी की भारी कमी ने लड़ाई को और मुश्किल बना दिया है।
गौरतलब है कि आग की वजह से हजारों घर और इमारतें नष्ट हो चुकी हैं और करीब 150,000 लोग अपना घर छोड़ने पर मजबूर हो गए हैं। गवर्नर गेविन न्यूजॉम ने कहा कि उन्होंने कुछ फायर हाइड्रेंट में पानी की सप्लाई की कमी और सांता यनेज जलाशय से पानी की आपूर्ति की कथित अनुपलब्धता के दावों की स्वतंत्र जांच की मांग की। उन्होंने कहा कि यह रिपोर्ट्स "बेहद परेशान करने वाली" हैं, और ये आग बुझाने की कोशिशों में रुकावट डाल रही हैं।
आग का बढ़ता दायरा और नुकसान
चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों के बीच फायर फाइटर आग बुझाने में लगे हुए हैं, हालांकि सप्ताह की शुरुआत में आग को भड़काने वाली तेज हवाएं अब थम गई हैं। ईटन फायर को नियंत्रित करने में कुछ प्रगति हुई है, लेकिन 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली तेज हवाओं ने पैलिसेड्स फायर को नियंत्रित करना विशेष रूप से चुनौतीपूर्ण बना दिया।
LAPD, LAFD frantically enforcing mandatory evacuations in Mandeville Canyon, #PalisadesFire raging pic.twitter.com/zVE8Vr5vi0
— RT (@RT_com) January 11, 2025
आग ने लॉस एंजेलिस शहर के उत्तर में घनी आबादी वाले 25-मील (40 किमी) क्षेत्र में 12,000 से अधिक घरों और इमारतों को अपनी चपेट में ले लिया है। इसमें लगभग 68.96 लाख करोड़ से ज्यादा का नुकसान हो चुका है। इस क्षेत्र में आठ महीने से अधिक समय से बारिश नहीं हुई है, जिससे नुकसान बहुत ज्यादा हुआ है। भयानक आग में अमेरिकी फिल्म जगत के कई हस्तियों के घर भी आ गए हैं क्योंकि लपटें हॉलिवुड हिल्स तक पहुंच गई हैं।
Last-minute evacuation of LA’s Mountaingate community with #PalisadesFire looming in the distance
At least 11 dead, over 12,000 homes destroyed by California fires https://t.co/ITCZXotDq9 pic.twitter.com/PasgDjYllU
— RT (@RT_com) January 11, 2025
अबतक का सबसे गर्म साल रहा 2024
2024 अब तक का सबसे गर्म साल रहा है और यह पहला कैलेंडर वर्ष है जब वैश्विक तापमान अपने प्री-इंडस्ट्रियल स्तरों से 1.5°C अधिक हो गया है। टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, यह जानकारी शुक्रवार को कोपरनिकस क्लाइमेट चेंज सर्विस ने साझा की। रिपोर्ट के मुताबिक, इतनी भीषण गर्मी का प्रमुख कारण मनुष्यों द्वारा किए गए ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन रहा जो जीवाश्म ईंधनों के जलने से हो रहा है। यह गर्मी तब तक जारी रहेगी जब तक हम नेट-जीरो उत्सर्जन तक नहीं पहुँच जाते।
लॉस एंजेलिस के जंगलों में लगी आग को लेकर नया अध्ययन आया सामने
इस बीच, अमेरिका में लगी आग पर एक नया अध्ययन सामने आया है। बोस्टन यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ (बीयूएसपीएच) के नेतृत्व में किए गए अध्ययन में कहा गया है, जिन लोगों की एयर कंडीशनिंग की सीमित पहुंच है, वे जंगल की आग के धुएं से होने वाली स्वास्थ्य समस्याओं का अधिक शिकार हो सकते हैं।
डॉ. जेनिफर स्टोवेल, जो इस अध्ययन की प्रमुख हैं, ने कहा, "सिस्टम और फिल्टर के प्रकार के आधार पर एयर कंडीशनिंग, धुएं के संपर्क में आने के बाद स्वास्थ्य पर प्रभाव डाल सकती है। कैलिफोर्निया इस मामले में अमेरिका का सबसे अच्छा उदाहरण है, जहां बड़ी और लंबे समय तक आग का मौसम होता है। अगला महत्वपूर्ण कदम एयर कंडीशनिंग तक पहुंच को बेहतर करने के उपायों को पहचानना होगा।"
यह अध्ययन एक ऐसे महत्वपूर्ण समय पर सामने आया है, जब दक्षिणी कैलिफोर्निया में दमकलकर्मी बीते मंगलवार (7 जनवरी) से लॉस एंजिल्स काउंटी के भीतर और आसपास जल रही आग को बुझाने की कोशिश कर रहे हैं।
समाचार एजेंसी आईएएनएस इनपुट के साथ