ISKCON रेस्टोरेंट में युवक ने खाया चिकन, वीडियो वायरल होने के बाद गुस्से से भड़क उठे लोग

लंदन के ISKCON मंदिर के रेस्टोरेंट में एक युवक गया और वहां पर मांस परोसे जाने के बारे में पूछा। स्टाफ द्वारा मना किए जाने पर वह केएफसी चिकन निकालकर खाने लगता है।

LONDON ISKCON TEMPLE RESTAURANT A MAN EAT CHICKEN INSIDE OUTRAGE AFTER VIDEO VIRAL

इस्कॉन रेस्टोरेंट में युवक ने खाया चिकन Photograph: (सोशल मीडिया - एक्स)

लंदनः ब्रिटेन की राजधानी लंदन के इस्कॉन (ISKCON) गोविंदा रेस्टोरेंट में एक युवक का चिकन खाते हुए वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो को लेकर इंटरनेट पर लोगों का गुस्सा देखा जा रहा है क्योंकि यह रेस्टोरेंट पूरी तरह से शाकाहारी है। 

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि व्यक्ति रेस्टोरेंट में जाता है और पूछता है कि क्या यहां मांस परोसा जाता है?

रेस्टोरेंट के अंदर खाना शुरू कर देता है चिकन

जब स्टाफ द्वारा मना किया जाता है कि यहां मीट नहीं परोसा जाता है और न ही लहसुन, प्याज होता है। इसके बाद वह केएफसी चिकन बकेट निकालता है और रेस्टोरेंट के अंदर खाना शुरू कर देता है। 

वीडियो क्लिप में देखा जा सकता है कि उसने पूछा "हाय, क्या यह एक वीगन रेस्टोरेंट है? ", इसके जवाब में स्टाफ सदस्य कहती हैं "हां।" इसके बाद वह पूछता है "यहां पर मांस नहीं है- यहां कुछ नहीं है?" इस पर स्टाफ सदस्य फिर कहती हैं "मांस नहीं। न प्याज। न लहसुन।" इसके कुछ समय बाद चिकन बॉक्स खोलता है और खाना शुरू कर देता है। इसके साथ ही वह और लोगों से भी खाने को पूछता है।

सुरक्षाकर्मियों ने उसे बाहर किया

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि रेस्टोरेंट में मौजूद एक ग्राहक उससे कहती हैं कि आप इस जगह के नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं, यह सही नहीं है। हालांकि, वह युवक चिकन खाता रहता है और बाद में सुरक्षाकर्मियों को बुलाकर उसे परिसर से बाहर निकाला जाता है।

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद लोगों का गुस्सा देखा जा रहा है। लोग पूछ रहे हैं कि ऐसा करना नस्लीय भावना से प्रेरित था या फिर धार्मिक भावनाओं को आहत करने के लिए बनाया गया है। हालांकि, यह वीडियो कब का है, इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है।

सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म पर लोग इसे शेयर करते हुए इस कृत्य की आलोचना कर रहे हैं। वहीं, लोग इस व्यक्ति के खिलाफ कठोर कार्रवाई और गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर यूजर्स इस कृत्य को हिंदू भावनाओं को आहत करने वाला बता रहे हैं।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article