हिजबुल्लाह ने उत्तरी इजरायल पर किया हमला (फोटो- IANS)
Table of Contents
यरूशलम: लेबनान स्थित और ईरान समर्थित आतंकी ग्रुप हिजबुल्लाह ने सोमवार को उत्तरी इजराइल पर कम से कम 165 मिसाइलें दागी है। टाइम्स ऑफ इजराइल के रिपोर्ट के अनुसार, इस हमले में एक बच्ची समेत सात इजराइली घायल हुए हैं।
यह हमला अब तक के सबसे गंभीर हमलों में से एक था जिसमें उत्तरी अरब शहर बिइना में घायलों में एक 27 साल की महिला और 35 साल का शख्स भी घायल हुआ है। घायलों को नाहरिया के गैलिली मेडिकल सेंटर में भर्ती कराया गया है।
घटना के बाद इजराइली रक्षा बलों (आईडीएफ) ने रॉकेट हमलों का फुटेज सोशल मीडिया पर जारी किया है। हमले की जिम्मेदारी हिजबुल्लाह ने ली है।
बता दें कि हिजबुल्लाह द्वारा यह हमला तब हुआ है जब रविवार को इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने खुले तौर पर लेबनान में सितंबर में हुए पेजर हमले की जिम्मेदारी ली थी। बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि उन्होंने खुद इस हमले की इजाजत दी थी।
इजराइल के पैराट्रूपर्स ब्रिगेड ट्रेनिंग बेस था टारेगट-हिजबुल्लाह
आईडीएफ ने कहा है कि हिजबुल्लाह ने गैलिली पर लगभग 50 रॉकेट दागे हैं जिसमें कारमील क्षेत्र और आसपास के शहरों को निशाना बनाया गया था। हमले पर बोलते हुए हिजबुल्ला ने कहा है कि उसने इजराइल के र्मिकेल क्षेत्र के पैराट्रूपर्स ब्रिगेड के ट्रेनिंग बेस को निशाना बनाया है।
हिजबुल्लाह ने दो चरण में दागे रॉकेट
इसके अलावा हिजबुल्लाह ने इजराइल के प्रमुख बंदरगाह शहरों में से एक हाइफा पर दो चरणों में हमला किया है। पहले चरण में 80 रॉकेट दागे गए हैं जिसमें से अधिकतर को इजराइल की वायु रक्षा प्रणाली ने रोक दिया था। इसके बावजूद कुछ रॉकेट पास के शहरों में गिरे हैं।
दूसरे चरण में हिजबुल्लाह ने 10 रॉकेट को लॉन्च किया है जिसे या तो रोक दिया गया था या फिर खाली जगहों पर गिरे हैं। हमले में शामिल हिजबुल्लाह रॉकेट लांचर को आईडीएफ ड्रोन ने नष्ट कर दिया है।