इजराइल के खिलाफ हूती ग्रुप और इराकी रेजिस्टेंस का संयुक्त मिलिट्री ऑपरेशन, तीन टारगेट्स को बनाया निशाना

7 अक्टूबर इजराइल में हमास के बड़े हमले के जवाब में यहूदी राष्ट्र ने फिलिस्तीनी ग्रुप के कब्जे वाली गाजा पट्टी में सैन्य अभियान शुरू किया था।

इजराइल के खिलाफ हूती ग्रुप और इराकी रेजिस्टेंस का संयुक्त मिलिट्री ऑपरेशन, तीन टारगेट्स को बनाया निशाना

इजराइल के खिलाफ हूती ग्रुप और इराकी रेजिस्टेंस का संयुक्त मिलिट्री ऑपरेशन। फोटोः IANS

सनाः यमन के हूती ग्रुप ने एक बयान में दावा किया कि उन्होंने पिछले 48 घंटों में इराकी रेजिस्टेंस के साथ मिलकर इजराइल के खिलाफ तीन संयुक्त मिलिट्री ऑपरेशन चलाए। हूती सैन्य प्रवक्ता याह्या सरिया ने मंगलवार को एक टेलीविजन बयान में कहा, "हमने उत्तरी कब्जे वाले फिलिस्तीन (उत्तरी इजरायल) में दो इजराइली दुश्मन ठिकानों को कई ड्रोनों से निशाना बनाकर दो ऑपरेशन किए।"

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, उन्होंने टारगेट्स की पहचान बिना बताए कहा, "तीसरे ऑपरेशन में दक्षिणी कब्जे वाले फिलिस्तीन (दक्षिणी इजरायल) के उम्म अल-रशरश क्षेत्र (ईलात) में कई ड्रोनों के साथ एक महत्वपूर्ण टारगेट को निशाना बनाया गया।"

सरिया ने यह भी कहा कि जब तक 'गाजा पट्टी पर आक्रमण बंद नहीं हो जाता, तब तक वे और हमले करेंगे।'  अभी तक, इजराइल ने हमलों पर कोई टिप्पणी नहीं की है।

हूती ग्रुप, जो उत्तरी यमन के अधिकांश हिस्से को नियंत्रित करता है, इजराइल के शहरों की ओर रॉकेट और ड्रोन लॉन्च कर रहा है। गाजा में फिलिस्तीनियों प्रति एकजुटता दर्शाने के लिए नवंबर 2023 से लाल सागर में 'इजराइल से जुड़े' शिपिंग को भी निशाना बना रहा है।

7 अक्टूबर इजराइल में हमास के बड़े हमले के जवाब में यहूदी राष्ट्र ने फिलिस्तीनी ग्रुप के कब्जे वाली गाजा पट्टी में सैन्य अभियान शुरू किया था। हमास के हमले में करीब 1200 लोग मारे गए थे जबकि 250 से अधिक लोगों को बंधक बनाया गया था। इजराइली हमलों ने गाजा में बड़े पैमाने पर तबाही मचाई है और हजारों फिलिस्तीनियों की मौत हुई है।

(यह आईएएनएस समाचार एजेंसी की फीड द्वारा प्रकाशित है।)

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article