इजराइल ने गाजा में युद्ध रोकने के संयुक्त राष्ट्र और पश्चिमी शक्तियों के दबाव को खारिज कर दिया है। मिस्र के काहिरा में इजराइल-हमास संघर्ष विराम वार्ता विफल होने के बाद इजराइल ने दक्षिण गाजा के रफाह में अपने मौजूदा ऑपरेशन से पीछे हटने से इनकार कर दिया है। प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि अगर मजबूर किया गया तो इजराइल युद्ध में अकेले खड़ा रहेगा।
इजराइल के रफाह में ऑपरेशन की तैयारी को विस्तार देने को लेकर अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने हथियार रोकने की धमकी दी है। बाइडन ने कहा कि रफाह शहर पर हमले गहराने पर इजरायल को हथियारों की सप्लाई रोक दी जाएगी।
जो बाइडन के बयान पर इजराइली पीएम ने क्या कहा?
बाइडन के इस बयान पर इजराइली प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने पलटवार करते हुए कहा कि ”अगर हमें अकेले खड़ा होना है, तो हम अकेले खड़े होंगे। इजराइली अपने नाखूनों से लड़ेंगे। लेकिन हमारे पास अपने नाखूनों से भी बहुत कुछ है। आत्मा की उस ताकत के साथ, भगवान की मदद से, हम एक साथ जीतेंगे।”
अमेरिका की इस चेतावनी पर इजराइल रक्षा बलों (आईडीएफ) ने कहा कि उसके पास गाजा में अभियान जारी रखने के लिए पर्याप्त हथियार हैं। आईडीएफ के प्रवक्ता डैनियल हगारी ने कहा, हमारे पास रफाह में ऑपरेशन के लिए भी हथियार हैं। हमें जो चाहिए वो हमारे पास है।”
रफाह क्रॉसिंग पर बड़े पैमाने पर इजराइली सैनिकों की तैनाती
सिन्हुआ समाचार एजेंसी के मुताबिक, रफाह क्रॉसिंग पर बड़े पैमाने पर इजराइली सैनिकों की तैनाती की गई है। एक इजराइली अधिकारी ने बताया कि क्या इजराइल गाजा के दक्षिणी छोर पर रफाह में और अधिक क्षेत्रों में आक्रमण का विस्तार करेगा, जहां लगभग 10 लाख से अधिक विस्थापित फिलिस्तीनी शरण लिए हुए हैं। हमले की वजह से यहां राहत सामाग्री नहीं पहुंच पा रही है। लिहाजा कई पश्चिमी देशों और संगठनों ने इजराइल से ऑपरेशन रोकने का आग्रह किया है।
गाजा में बढ़ती नागरिक मौतों और बिगड़ती मानवीय स्थिति को लेकर राष्ट्रपति बाइडन को कुछ डेमोक्रेट और अमेरिकी जनता के कुछ हिस्सों से दबाव का सामना करना पड़ रहा है। बता दें कि नवंबर में अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव होने हैं। जनमत सर्वेक्षणों से पता चलता है कि मिशिगन जैसे प्रमुख राज्यों में कई युवा मतदाता और अरब-अमेरिकी इजराइली युद्ध में राष्ट्रपति के समर्थन से नाखुश हैं।
जो बाइडन के खिलाफ महाभियोग चलाने का आह्वान
बाइडन के बयान को लेकर अरकंसास से रिपब्लिकन सीनेटर टॉम कॉटन ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन पर महाभियोग चलाने का आह्वान किया है। वहीं रिपब्लिकन अमेरिकी प्रतिनिधि कोरी मिल्स ने भी जो बाइडन के खिलाफ महाभियोग आर्टिकल फाइल करने की बात कही है।
रिपब्लिकन सीनेटर कॉटन ने 2019 में पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के डेमोक्रेट नेतृत्व वाले महाभियोग की याद दिलाई। कॉटन ने एक्स पर लिखा- पुनर्निर्वाचन में मदद के लिए विदेशी सहायता रोकने की ट्रंप-यूक्रेन की मिसाल के आधार पर सदन के पास बाइडन पर महाभियोग चलाने के अलावा कोई विकल्प नहीं है। केवल बाइडन के साथ, यह सच है।
The House has no choice but to impeach Biden based on the Trump-Ukraine precedent of withholding foreign aid to help with reelection. Only with Biden, it’s true.
— Tom Cotton (@SenTomCotton) May 9, 2024
राष्ट्रपति जो बाइडन के इजराइल को हथियार रोकने की धमकी पर रिपब्लिकन अमेरिकी प्रतिनिधि कोरी मिल्स ने अपना गुस्सा जाहिर किया है। उन्होंने कहा कि “इस प्रकार की कार्रवाइयों के लिए राष्ट्रपति ट्रम्प पर डेमोक्रेट द्वारा आरोप लगाया गया था और उन पर महाभियोग चलाया गया था। उन्होंने इसे ‘क्विड प्रो क्वो’ कहा। मिल्स ने कहा कि शायद इसका नाम बदलकर “क्विड प्रो जो” रखा जाना चाहिए। दरअसल 2019 में डेमोक्रेट (जो बाइडन की पार्टी) ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प पर महाभियोग का आह्वान किया था। डेमोक्रेट्स ने आरोप लगाया था कि ट्रम्प ने यूक्रेन से लगभग 40 करोड़ डॉलर की सहायता इस शर्त पर रोक दी कि उस देश के अधिकारी बाइडन के खिलाफ जांच करें। हालांकि उस समय एक भी रिपब्लिकन सांसद ने ट्रंप के खिलाफ वोट नहीं दिया था।
House GOP member, Cory Mills, drafting Biden impeachment articles over “Quid Pro Joe”. https://t.co/3FydLtRUb8
— Cory Mills (@CoryMillsFL) May 9, 2024
क्या है रफाह?
रफाह गाजा के सबसे प्राचीन ऐतिहासिक शहरों में से एक है जो ये शहर गजा-मिस्र सीमा पर स्थित है। पिछले अक्टूबर में इजराइल और हमास के बीच युद्ध शुरू होने के बाद से रफाह क्रॉसिंग के जरिए लोगों को सहायता पहुंचाई जा रही थी। हमले के दौरान उत्तरी गाजा से कई लोग भागकर इसी रास्ते से रफाह शहर में शरण लिए हुए हैं। रॉयटर के मुताबिक, रफाह में गजा की 10 लाख से अधिक आबादी शरण ली हुई है। क्रॉसिंग बुधवार सुबह बंद रही, लेकिन इजराइली सेना ने कहा कि वह पास के केरेम शालोम क्रॉसिंग को फिर से खोल रही है, जो हमास के रॉकेट हमले के कारण चार दिनों से बंद था। सोमवार को, हमले से पहले इजराइली सेना ने हजारों नागरिकों को रफाह शहर के पूर्वी हिस्सों को खाली करने का आदेश दिया। इसराइल ने इसे सीमित मिलिट्री ऑपरेशन कहा था। रफाह में ऑपरेशन को लेकर इजराइल का कहना है कि उसे यहां मौजूद हमास की बटालियनों को खत्म करना है। इसके बिना वे इस युद्ध के मकसद को पूरी तरह से हासिल कर सकेंगे।
7 महीने से ज्यादा हो गए युद्ध शुरू हुए
इजराइली सरकार के आंकड़ों के अनुसार, इजराइल ने 7 अक्टूबर 2023 को हमास को नष्ट करने के लिए एक अभियान शुरू किया था। जिसके दौरान लगभग 1,200 लोग मारे गए और 252 अन्य को बंधक बना लिया गया। क्षेत्र के हमास द्वारा संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, तब से गाजा में 34,780 से अधिक लोग मारे गए हैं। नवंबर में सहमत हुए एक समझौते के तहत हमास ने एक सप्ताह के युद्धविराम के बदले में 105 बंधकों और इजराइली जेलों में बंद लगभग 240 फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा किया था। इजराइल का कहना है कि 128 बंधकों का पता नहीं चल पाया है, जिनमें से 36 को मृत मान लिया गया है।