इजराइल ने ईरान में अराक रिएक्टर के आसपास के इलाकों को खाली करने दी चेतावनी, अमेरिका भी करेगा हमला? 10 बड़े अपडेट

इजराइली सेना ने गुरुवार की सुबह (भारतीय समयानुसार) कहा कि वह तेहरान और ईरान के अन्य हिस्सों में हमलों को अंजाम दे रही है। हालांकि टार्गेट को लेकर उसने जानकारी नहीं दी।

america iran

Photograph: (IANS)

Israel-Iran War: इजराइल और ईरान के बीच संघर्ष सातवें दिन में प्रवेश कर गया है। दोनों देशों ने गुरुवार को भी एक-दूसरे के खिलाफ हमले जारी रखे। इस बीच इजराइल ने ईरान में अराक रिएक्टर के आसपास के इलाकों को लोगों से खाली करने को कहा है। इससे अंदेशा जताया जा रहा है कि इजराइल यहां हमला कर सकता है।

इजराइली सेना ने गुरुवार की सुबह (भारतीय समयानुसार) कहा कि वह तेहरान और ईरान के अन्य हिस्सों में हमलों को अंजाम दे रही है। इजराइली वायु सेना ने एक्स पर पुष्टि की कि उसने 'तेहरान और अन्य क्षेत्रों में हमलों की एक श्रृंखला' शुरू कर दी है। हालांकि, लक्ष्यों के बारे में विवरण साझा नहीं किया गया। 

इस बीच, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को कहा कि वह अभी भी यह तय कर रहे हैं कि अमेरिका भी इजराइल के साथ ईरान के खिलाफ सैन्य कार्रवाई में भाग लेगा या नहीं। उन्होंने कहा कि ईरान ने व्हाइट हाउस में संभावित वार्ता पर चर्चा करने के लिए अमेरिका से संपर्क किया है।

Israel-Iran Conflict: ईरान-इजराइल संघर्ष, 10 बड़े अपडेट

1. इजराइल की सेना ने ईरान में लोगों को अराक हेवी वाटर रिएक्टर के आसपास के इलाके को छोड़ने की चेतावनी जारी की है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट की गई इस चेतावनी में प्लांट की सैटेलाइट इमेज भी शामिल है, जिस पर लाल रंग का घेरा बना हुआ है। अराक रिएक्टर तेहरान से लगभग 250 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में स्थित है। रिएक्टरों को ठंडा करने के लिए भारी पानी का उपयोग किया जाता है और इससे प्लूटोनियम बनाया जा सकता है, जिसका उपयोग परमाणु हथियारों में किया जा सकता है। खासकर यदि कोई देश संवर्धित यूरेनियम का उपयोग करने के बजाय इस तरीके को चुनता है।

2. इजराइल ने पुष्टि की है कि वह तेहरान और ईरान के अन्य भागों पर हमले जारी रखे हुए है, लेकिन उसने अपने लक्ष्यों के बारे में तत्काल विवरण नहीं दिया है।

3. ब्लूमबर्ग न्यूज ने गुरुवार को सूत्रों के हवाले से बताया कि वरिष्ठ अमेरिकी अधिकारी आने वाले दिनों में ईरान पर हमले की संभावना के लिए तैयारी कर रहे हैं। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट में कहा गया है कि स्थिति अभी भी अस्थिर है और इसमें बदलाव हो सकता है। कुछ सूत्रों ने बताया कि इस सप्ताह के अंत में अमेरिका की ओर से हमला हो सकता है।
 
4. पश्चिम एशिया में चल रहे संघर्ष के बीच ऑपरेशन सिंधु के तहत ईरान से निकाले गए 110 भारतीय नागरिकों को लेकर एक विमान दिल्ली पहुंच गया है। इससे पहले तनाव बढ़ने पर तेहरान में भारतीय छात्रों को शहर से बाहर निकाल दिया गया था। मंगलवार को भारतीय दूतावास द्वारा की गई व्यवस्था के बाद 110 भारतीयों को आर्मेनिया के बॉर्डर के रास्ते बाहर निकाला गया।

5. वाशिंगटन स्थित समूह ह्यूमन राइट्स एक्टिविस्ट्स द्वारा गुरुवार को जारी एक रिपोर्ट के अनुसार ईरान में इजराइली हमलों में कम से कम 639 लोग मारे गए हैं और 1,329 घायल हुए हैं। समूह ने कहा कि उसने 263 नागरिकों और सुरक्षा बलों के 154 सदस्यों की मौत की पुष्टि की है। फिलहाल ईरान संघर्ष के दौरान हताहतों की संख्या पर नियमित अपडेट नहीं दे रहा है। सोमवार को जारी इसकी अंतिम रिपोर्ट में कहा गया था कि 224 लोग मारे गए थे और 1,277 घायल हुए थे।

6. दूसरी ओर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को कहा कि वह अभी भी इस बात पर विचार कर रहे हैं कि अमेरिका इजराइल की सैन्य कार्रवाई में भाग लेगा या नहीं। उन्होंने यह भी कहा कि ईरान ने बातचीत शुरू करने के लिए संपर्क किया है। ट्रंप ने पत्रकारों से कहा, 'मैं ऐसा कर सकता हूं, मैं ऐसा नहीं भी कर सकता। मैं आपको यह बता सकता हूं कि ईरान को बहुत परेशानी हो रही है, और वे बातचीत करना चाहते हैं।' ट्रंप ने कहा कि ईरान ने इजराइली हमलों को रोकने के प्रयास में परमाणु कार्यक्रम के बारे में बात करने के लिए व्हाइट हाउस में अपने अधिकारियों को भेजने का सुझाव भी दिया था। जब उनसे पूछा गया कि क्या बातचीत के लिए बहुत देर हो चुकी है, तो ट्रंप ने जवाब दिया, 'कभी भी बहुत देर नहीं होती।'

7. इस बीच रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने गुरुवार को कहा कि ईरान ने इजराइल के साथ चल रहे हवाई संघर्ष के दौरान रूस से सैन्य सहायता का अनुरोध नहीं किया है। समाचार एजेंसी एएफपी ने पुतिन के हवाले से बताया, 'हमारे ईरानी मित्रों ने हमसे इस बारे में कुछ नहीं कहा है।'

8. पुति ने संघर्ष को समाप्त करने में मध्यस्थता करने की भी पेशकश की। उन्होंने सुझाव दिया कि मास्को एक ऐसे समझौते पर बातचीत करने में सहायता कर सकता है जो ईरान को इजराइल की सुरक्षा चिंताओं को संबोधित करते हुए एक शांतिपूर्ण परमाणु कार्यक्रम जारी रखने की अनुमति देगा। अंतरराष्ट्रीय समाचार एजेंसियों के पत्रकारों से बात करते हुए पुतिन ने कहा, 'यह एक नाजुक मुद्दा है लेकिन मेरे विचार से, एक समाधान पाया जा सकता है।' पुतिन से जब पूछा गया कि इजराइल अगर ईरान के सर्वोच्च नेता आयातुल्लाह अली खामेनेई को मार देता है तो रूस क्या प्रतिक्रिया देगा, इस पर पुतिन ने जवाब देने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा, 'मैं ऐसी संभावना पर चर्चा भी नहीं करना चाहता।' पुतिन ने यह भी कहा कि रूस ने ईरान, इजराइल और संयुक्त राज्य अमेरिका के साथ अपने प्रस्ताव साझा किए हैं।

9. ईरान के सर्वोच्च नेता आयातुल्लाह अली खामेनेई ने कहा है कि वे आत्मसमर्पण नहीं करेंगे। बुधवार को सरकारी टीवी पर प्रसारित भाषण में खामेनेई ने कहा, 'यह राष्ट्र कभी भी आत्मसमर्पण नहीं करेगा।' उन्होंने आगे कहा कि अमेरिका को पता होना चाहिए कि उसके किसी भी सैन्य हस्तक्षेप के बाद परिणाम बेहद भयंकर होंगे।

10. इससे पहले ट्रंप ने कहा था कि अमेरिका को पता है कि खामेनेई कहां छिपे हैं लेकिन फिलहाल उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करेगा। वहीं, ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराघची ने गुरुवार को कहा कि ईरान 'कूटनीति' के लिए प्रतिबद्ध है, लेकिन इजराइल की कार्रवाइयों के जवाब में 'आत्मरक्षा' में काम कर रहा है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article