इजराइल ने मंगलवार सुबह गाजा में भीषण हवाई हमले किए हैं। इजराइल की ओर से किए गए इन घातक हवाई हमलों में लगभग 200 लोगों के मरने की खबर है। इस बीच गाजा में इजराइली हमलों को लेकर व्हाइट हाउस का बयान भी सामने आया है। व्हाइट हाउस के प्रवक्ता ने फॉक्स न्यूज के "हैनिटी" शो में बताया कि इजराइल ने गाजा में अपने घातक हमलों के बारे में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन से बात की थी।  

रिपोर्ट के मुताबिक इजराइल ने पहले ही ट्रंप प्रशासन को इस हमले की जानकारी दे दी थी। व्हाइट हाउस के प्रवक्ता ने कहा, "जैसा कि राष्ट्रपति ट्रंप ने स्पष्ट कर दिया है, हमास, हूती, ईरान, वो सभी जो ना केवल इजराइल, बल्कि संयुक्त राज्य अमेरिका को भी आतंकित करना चाहते हैं, उन्हें इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी। सब कुछ तहस-नहस हो जाएगा।"व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने फॉक्स न्यूज को दिए साक्षात्कार में कहा, "गाजा में इजराइल के हमलों के बारे में ट्रंप प्रशासन और व्हाइट हाउस से बात की गई थी।"

हमले पर क्या बोला इजराइल?

वहीं, हमले के बाद इजराइल के रक्षा मंत्री ने कहा, ‘आज रात हम गाजा की लड़ाई में वापस आ गए हैं। हमास की ओर से बंधकों को रिहा करने से मना करने और आईडीएफ सैनिकों को नुकसान पहुंचाने की धमकियों के मद्देनजर ऐसा किया गया है।’ इजराइल ने गाजा पर ऐसे समय में हमला किया है जब अमेरिका यमन के हूतियों पर बम बरसा रहा है। उन्होंने कहा, ‘अगर हमास सभी बचे 59 बंधकों को रिहा नहीं करता तो गाजा में नरक के दरवाजे खुल जाएंगे। हम हमास पर ऐसी ताकत से हमला करेंगे, जैसा उसने पहले कभी नहीं देखा होगा। काट्ज ने कहा कि जब तक सभी बंधक घर वापस नहीं आ जाते और युद्ध के सभी उद्देश्य पूरे नहीं हो जाते, हम लड़ाई बंद नहीं करेंगे।’ वहीं हमास ने समझौते की मूल शर्तों पर टिके रहने पर जोर दिया है। IDF ने एक बयान में कहा, ‘आईडीएफ और ISA वर्तमान में गाजा पट्टी में हमास आतंकवादी संगठन से जुड़े ठिकानों पर व्यापक हमले कर रहे हैं।’

हमास ने नहीं माना सीजफायर का प्रस्ताव

पिछले सप्ताह ट्रंप प्रशासन ने युद्धविराम को बढ़ाने की कोशिश की और दोनों पक्षों के सामने एक प्रस्ताव रखा था। कतर की राजधानी दोहा में हुई यह बातचीत बिना किसी नतीजे के खत्म हो गई। व्हाइट हाउस ने कहा कि हमास ने उसके प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया। स्थानीय समय के मुताबिक सुबह 2 बजे एयर स्ट्राइक शुरू हुई। इजरायल और हमास का युद्ध 7 अक्टूबर 2023 को तब शुरू हुआ जब हमास ने इजराइल पर हमला कर दिया था। तब से लेकर अब तक युद्ध में 48,000 फिलिस्तीनियों के मारे जाने की रिपोर्ट्स आई है।