इजराइल ने कर दी बड़ी गलती! गाजा में हमास नेता हानिया के 3 बेटों की मौत के बाद और बिगड़ेंगे हालात? बंधकों की रिहाई पर संशय बढ़ा

एडिट
gaza pic

गाजा में युद्ध से लगातार खराब होते हालात (फाइल फोटो- IANS)

पिछले कई महीने से जारी गाजा जंग से हालात और बिगड़ते नजर आ रहे हैं। इस पूरे युद्ध में नया टर्न उस समय आ गया जब इजराइल ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए हमास नेता इस्माइल हानिया के तीन बेटों को बुधवार को हवाई हमले में मार गिराया। इन पर हमला उस समय किया गया जब ये सभी एक शरणार्थी शिविर के पास एक कार में थे। इस हमले में हानिया के तीन पोते-पोती भी मारे गए हैं। अब आशंका जताई जा रही है कि इजराइल की इस कार्रवाई ने शांति के सारे प्रयासों को वापस पटरी से उतार दिया है।

हानिया फिलहाल दोहा में 2019 से रह रहा है। हानिया ने अपने बेटों के मारे जाने की पुष्टि की है और उन्हें शहीद बताते हुए बयान जारी कर कहा है कि उसके बेटों की हत्या से हमास की लड़ाई नहीं रुकेगी। इस पूरी घटना के बाद सबसे बड़ी चिंता हमास के पास मौजूद 40 बंधकों की सुरक्षित रिहाई को लेकर जताई जा रही है। एक वीडियो भी सामने आया है जब हनिया दोहा में अपने बेटों के मारे जाने की खबर सुन रहा है।

हमास के खिलाफ इजराइल के छह महीने के युद्ध ने गाजा पट्टी को बुरी तरह तबाह कर दिया है और इस छोटे फिलिस्तीनी क्षेत्र में मानवीय संकट गहरा गया है। आंकड़ों के अनुसार करीब 10 लाख से अधिक लोग भुखमरी के कगार पर हैं।

गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि इजरायली बमबारी और जमीनी हमलों में कम से कम 33,360 फिलिस्तीनी मारे गए हैं और 74,993 घायल हुए हैं। मंत्रालय अपनी संख्या में नागरिकों और हमास लड़ाकों के बीच अंतर नहीं रखता है, लेकिन उसका कहना है कि मृतकों में दो-तिहाई महिलाएं और बच्चे हैं।

गौरतलब है कि गाजा के अंदर हमास समूह की कमान येह्या सिनवार के पास है। माना जाता है कि वह दक्षिणी गाजा में बंधकों के साथ कहीं छिपा हुआ है। इजराइल पर बीते साल 7 अक्टूबर को हुए हमले का मास्टरमाइंड सिनवार को ही माना जाता है। उसी घटना के बाद ये युद्ध भड़का था। उस हमले में करीब 1200 लोग मारे गए थे। इसमें ज्यादातर आम नागरिक थे। वहीं हमास ने करीब 250 लोगों को बंधक बना लिया था।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article