तेल अवीवः रविवार को इजराइली सेना ने लेबनान पर हमला कर दिया ताकि ईरान समर्थित आतंकवादी संगठन हिजबुल्लाह से आने वाले खतरे को कम किया जा सके। इसके जवाब में हिजबुल्लाह ने भी लेबनान से इजराइली इलाकों पर 150 से ज्यादा रॉकेट दागे। हिजबुल्लाह ने इस हमले की जिम्मेदारी लेते हुए कहा कि उसने अपने सैन्य कमांडर फुआद शुकर की हत्या के बदले में यह हमला किया है।
समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार, हिजबुल्लाह ने कहा कि उसने एक खास सैन्य ठिकाने पर और इजराइल के आयरन डोम प्लेटफार्म और अन्य साइट्स पर हमला किया, लेकिन पूरी प्रतिक्रिया में अभी और समय लगेगा। रक्षा मंत्री योआव गैलांट ने अगले 48 घंटों के लिए देश में आपातकाल की घोषणा कर दी है।
अमेरिका ने क्या कहा?
आईडीएफ के प्रीएम्प्टिव स्ट्राइक्स के बाद, रक्षा मंत्री योआव गैलांट ने अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन से बात की। द टाइम्स ऑफ इजराइल के अनुसार, गैलांट ने कहा कि हमने लेबनान में सटीक हमले किए हैं ताकि इजराइल के नागरिकों पर आसन्न खतरे को रोक सकें। हम बेरूत की घटनाओं पर बारीकी से नजर रख रहे हैं और अपने नागरिकों की रक्षा के लिए हर संभव कदम उठाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
इजराइल और हिजबुल्लाह के बीच बढ़ते तनाव के बीच, अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के प्रवक्ता सीन सावेट ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन इजराइल और लेबनान की घटनाओं पर करीबी नजर बनाए हुए हैं।
सावेट ने कहा, “राष्ट्रपति बाइडेन पूरे समय अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा टीम के साथ संपर्क में रहे हैं। उनके निर्देश पर वरिष्ठ अमेरिकी अधिकारी लगातार इज़राइली अधिकारियों से संवाद कर रहे हैं। हम इजराइल के आत्मरक्षा के अधिकार का समर्थन जारी रखेंगे और क्षेत्रीय स्थिरता के लिए प्रयास करते रहेंगे।”
इजराइली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू की उच्चस्तरीय बैठक
स्थानीय इजराइली मीडिया के अनुसार, इस बीच इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू उत्तरी क्षेत्र में बिगड़ते हालात को लेकर एक उच्च स्तरीय बैठक का नेतृत्व कर रहे हैं, जिसकी जगह को गुप्त रखा गया है।
आईडीएफ ने बताया कि उन्हें इसकी जानकारी मिली थी कि हिजबुल्लाह इजराइली क्षेत्र की ओर मिसाइल और रॉकेट दागने की तैयारी कर रहा था। इन खतरों के जवाब में, इजराइल ने दक्षिणी लेबनान में आतंकवादी संगठन के खिलाफ 40 एयर-टू-सर्फेस मिसाइलें दागीं।
इसे “आत्मरक्षा की कार्रवाई” करार देते हुए IDF के प्रवक्ता रियर एडमिरल डैनियल हागारी ने कहा, “इन खतरों को हटाने के लिए आत्मरक्षा के तहत, IDF लेबनान में उन आतंकी ठिकानों पर हमला कर रहा है, जहां से हिजबुल्लाह इज़राइली नागरिकों पर हमला करने की योजना बना रहा था।”
“In a self-defense act to remove these threats, the IDF is striking terror targets in Lebanon, from which Hezbollah was planning to launch their attacks on Israeli civilians.”
Listen to an update from IDF Spokesperson, RAdm. Daniel Hagari, regarding Hezbollah’s plans to attack… pic.twitter.com/fKvbUVSmbT
— Israel Defense Forces (@IDF) August 25, 2024
दक्षिणी लेबनान के उन क्षेत्रों में, जहां हिजबुल्लाह सक्रिय है, निवासियों को हमलों के बारे में चेतावनी दी गई और तुरंत वहां से निकलने के लिए कहा गया।
आईडीएफ ने एक आधिकारिक बयान में कहा, “फाइटर जेट्स अब उन हिजबुल्लाह आतंकी ठिकानों पर हमला कर रहे हैं, जो इजराइली नागरिकों के लिए खतरा पैदा कर रहे हैं। बयान में आगे कहा गया, इन हमलों के बाद और गृह मोर्चा कमांड द्वारा स्थिति का आकलन किए जाने के अनुसार, देश के कुछ क्षेत्रों में जीवन बचाने के लिए निर्देश जारी किए जाएंगे।
इजराइली मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, उत्तरी इजराइल पर हिजबुल्लाह के हमले के बीच तटीय शहर एकर में एक महिला शेल के टुकड़ों से घायल हो गई है। महिला को इलाज के लिए हाइफा के बनई जियोन अस्पताल ले जाया जा रहा है।
इजराइली मीडिया के अनुसार, तेल अवीव के बेन गुरियन एयरपोर्ट पर आने और जाने वाली सभी उड़ानों को निलंबित कर दिया गया है। इज़राइल एयरपोर्ट अथॉरिटी ने भी बताया कि बेन गुरियन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर अस्थायी रूप से संचालन रोक दिया गया है।