तेल अवीव: इजराइल पर हमास के हमले के बाद गाजा में शुरू हुए युद्ध के करीब 15 महीने बाद दोनों पक्ष अब युद्धविराम और बंधकों की रिहाई के समझौते पर पहुंच गए हैं। इस समझौते के तहत उम्मीद जताई जा रही है कि युद्ध रुक जाएगा। इसके बाद हमास के कब्जे में रह रहे इजराइली बंधकों और इजराइल की जेल में बंद फिलिस्तीनी कैदियों की अदला-बदली की जा सकेगी।

फिलहाल समझौते को इजराइली सरकार की कैबिनेट से मंजूरी मिलनी बाकी है। गुरुवार को एक बैठक में इसे मंजूरी दी जा सकती है। इजराइल की स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के अनुसार समझौते की शर्तों पर कैबिनेट में आम सहमति लगभग बनी हुई है। ऐसे में इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को अपने साथियों की मंजूरी लेने में खास दिक्कत पेश नहीं आएगी।

टाइम्स ऑफ इजराइल के अनुसार युद्धविराम के समझौते की पुष्टि इजराइली अधिकारियों ने भी कर दी है। इससे पहले हालांकि जब अमेरिका और कतर ने समझौते का ऐलान किया, तब बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा था कि अभी भी समझौते के कुछ पहलू अनसुलझे हैं। बाद में नेतन्याहू के अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन से फोन पर बात कर बंधकों को छुड़ाने के लिए समझौते में अहम भूमिका पर धन्यवाद देने की भी खबरें सामने आई।

वहीं, इससे पहले दोहा में पत्रकारों से कतर के प्रधानमंत्री मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान अल थानी ने समझौते की पुष्टि की और रविवार (19 जनवरी) से इसके लागू होने की बात कही।

इजराइल-हमास के बीच समझौते में क्या शर्तें शामिल हैं?

इजराइल और हमास के बीच समझौते का पूरा विवरण अभी आधिकारिक तौर पर सामने नहीं आ सका है। वहीं, येरुशलम पोस्ट ने अरब मीडिया के हवाले से समझौते की कुछ शर्तों का खुलासा किया है। हालांकि, यह अपुष्ट हैं। रिपोर्टों के अनुसार समझौते में दक्षिणी गाजा पट्टी से उत्तर में शरणार्थियों की वापसी पर कतर और मिस्र बतौर पर्यवेक्षक शामिल होंगे। साथ ही नेटज़ारिम गलियारे से इजराइली सेनाओं की वापसी कई चरणों में पूरी की जाएगी।

एग्रीमेंट का पहला चरण 42 दिनों का होगा और समझौते पर हस्ताक्षर के दो या तीन दिन बाद इस पर काम शुरू हो जाएगा। आईडीएफ नेटज़ारिम कॉरिडोर और एन्क्लेव में पांच जगहों को छोड़ सभी आबादी वाले क्षेत्रों से सीमा से लगभग 700 मीटर पीछे हट जाएगी। पांच जगहों पर वह सीमा से 400 मीटर पीछे हटेगी।

साथ ही आईडीएफ कथित तौर पर फिलाडेल्फी कॉरिडोर पर अपनी उपस्थिति धीरे-धीरे कम करेगी और पहले 50 दिनों के दौरान पूरी तरह से इससे हट जाएगी। इजराइल समझौते के लागू होने के एक सप्ताह बाद राफा बॉर्डर क्रॉसिंग खोलने पर सहमत हुआ है।

इजराइल-हमास समझौता: बंधकों की रिहाई पर क्या तय हुआ है?

कतर के प्रधानमंत्री ने पुष्टि की है कि हमास शुरुआत में 33 बंधकों को रिहा किया जाएगा। पहले महिलाएं और बच्चे, उसके बाद महिला सैनिक, फिर 50 वर्ष से अधिक उम्र के पुरुष, और युवा पुरुषों की रिहाई होगी। पहले चरण में हमास दो अमेरिकी-इजराइली बंधकों को भी रिहा करेगा। अभी अनुमान है कि हमास के पास 94 बंधक हैं, जिनमें कुछ की मौत हो चुकी है।

दूसरे चरण में जीवित बचे हुए बाकी बंधकों और इनके बदले फिलस्तीनी कैदियों को रिहा किया जा सकता है। कुछ रिपोर्ट के अनुसार इजराइल करीब 1000 फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा करेगा।

वहीं, येरुशलम पोस्ट के अपुष्ट खबरों के अनुसार इजराइल लगभग 2,000 दोषी आतंकवादियों को भी रिहा करेगा, जिनमें लगभग 250 ऐसे कथित आतंकवादी भी शामिल हैं जिन्हें आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी। इसके अलावा इजराइल 7 अक्टूबर के बाद पकड़े गए करीब एक हजार आतंकियों को रिहा करेगा।

रिपोर्ट के अनुसार इजराइल गाजा से पकड़े हए उन 1,000 कैदियों को भी रिहा करेगा, जिन्हें 8 अक्टूबर, 2023 के बाद गिरफ्तार किया गया था। इनमें से कोई भी 7 अक्टूबर के हमले में सीधे तौर पर शामिल नहीं था। वहीं, 7 अक्टूबर में शामिल किसी भी आतंकवादी को रिहा नहीं किया जाएगा।

डोनाल्ड ट्रंप ने समझौते पर क्या कहा?

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि इस समझौते तक पहुंचने की राह आसान नहीं थी। उन्होंने कहा कि यह उनके लिए अब तक अनुभव की गई सबसे कठिन वार्ताओं में से एक थी। जो बाइडेन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा, 'इस समझौते की राह आसान नहीं रही है। मैंने दशकों तक विदेश नीति में काम किया है, यह मेरे द्वारा अब तक अनुभव की गई सबसे कठिन वार्ताओं में से एक रही है। हम इस बिंदु पर इसलिए पहुंचे हैं क्योंकि इजराइल ने अमेरिका के समर्थन से हमास पर दबाव बनाया है।'

बाइडन ने कहा, 'यह न केवल हमास पर पड़ रहे अत्यधिक दबाव, लेबनान में युद्ध विराम और ईरान के कमजोर होने के बाद बदले क्षेत्रीय समीकरण का परिणाम है, बल्कि यह दृढ़ और अमेरिकी कूटनीति का भी परिणाम है।'

डोनाल्ड ट्रंप का बयान भी चर्चा में

दूसरी ओर नव-निर्वाचिच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी इस समझौते का स्वागत किया है। उन्होंने व्हाइट हाउस से अगले कुछ दिनों में विदाई ले रहे मौजूदा राष्ट्रपति जो बाइडन की ओर से आधिकारिक ऐलान से पहले ही अपने ट्रूथ सोशल नेटवर्क पर लिखा, 'हमारे पास अब मध्य पूर्व में बंधकों के लिए एक समझौता है। उन्हें जल्द ही रिहा कर दिया जाएगा। धन्यवाद!'

एक अन्य ट्रुथ सोशल पोस्ट में ट्रंप ने एक तरह से समझौते का पूरा श्रेय लेते हुए कहा, 'यह युद्धविराम समझौता नवंबर में हमारी ऐतिहासिक जीत के परिणामस्वरूप ही हो सकता था।' ट्रंप के अनुसार शांति और समझौतों पर बातचीत करने के लिए उनके प्रशासन की प्रतिबद्धता ने दुनिया के लिए शक्तिशाली संदेश भेजा है।