भारत टैरिफ प्लान में करेगा कटौती? ट्रंप का बड़ा दावा

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने टैरिफ प्लान को लेकर बड़ा दावा किया है। ट्रंप ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा है कि मुझे लगता है भारत टैरिफ प्लान में कटौती करने जा रहा है।

Trump claims on Indian Tariff

ट्रंप ने भारत के टैरिफ को लेकर किया बड़ा दावा Photograph: (आईएएनएस)

वाशिंगटनः अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बड़ा दावा किया है। ट्रंप ने यह दावा किया है कि भारत अमेरिकी सामानों पर टैरिफ कटौती की योजना बना रहा है। ट्रंप ने कहा "मुझ् लगता है कि मैंने कुछ समय पहले ही सुना था कि भारत अपने टैरिफ में बड़ी कटौती करने जा रहा है और मैंने पूछा था कि ऐसा बहुत पहले क्यों नहीं किया गया?"

ट्रंप का यह बयान उस वक्त आया है जब दो अप्रैल से सभी देशों पर पारस्परिक टैरिफ (रेसिप्रोकल) लागू होने जा रहा है। इससे दुनियाभर के देशों में हलचल है।

भारत लगाता है सर्वाधिक टैरिफ

अमेरिका ने भारत को उन देशों की श्रेणी में रखा है जो अनुचित व्यवहार कर रहे हैं। हाल ही में व्हाइट हाउस में पीएम मोदी के साथ मुलाकात के दौरान ट्रंप ने कहा था कि भारत सबसे अधिक टैरिफ लगाता है। 

इस संबंध में व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने कहा कि भारत अमेरिकी कृषि उत्पादों पर 100 प्रतिशत टैरिफ लगाता है। लेविट ने कहा कि इस कारण से अमेरिकी उत्पादों का विदेशी बाजारों में पहुंचना "वस्तुतः असंभव" हो जाता है।

पारस्परिकता का है समय

इस बाबत समाचार एजेंसी पीटीआई ने लेविट के हवाले से लिखा है "ये देश बहुत लंबे समय से हमारे देश को लूट रहे हैं।" लेविट के अनुसार यह पारस्परिकता का समय है। इसके साथ ही लेविट ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति ऐतिहासिक बदलाव करने जा रहे हैं जो बुधवार से लागू होंगे। 

ट्रंप ने दूसरी बार सत्ता में आने के बाद नई टैरिफ योजना के बारे में बात की थी और इसे "मुक्ति दिवस" का नाम दिया।

प्रेस सचिव लेविट ने यह भी स्पष्ट किया कि इस मौके पर पूरी कैबिनेट उपस्थित रहेगी। हालांकि अभी तक इस योजना को लेकर कोई स्पष्टता नहीं है क्योंकि बीते दिनों राष्ट्रपति और उनके प्रशासन ने कभी-कभी विरोधी प्रस्ताव पेश किए हैं।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article