ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला खामेनेई की हालत 'गंभीर', बेटा बन सकता है उत्तराधिकारी: रिपोर्ट

इजराइल द्वारा शनिवार को हुए हमले को लेकर यह दावा किया जा रहा है कि इसमें 100 लड़ाकू विमानों के जरिए तीन चरण में हमला हुआ था। दावा यह भी है कि पहली बार ईरान के रडार और एयर डिफेंस सिस्टम को टारगेट किया गया है।

एडिट
Iran's Supreme Leader Ayatollah Khamenei's condition critical son Mojtaba Khamenei may become successor to response israel Report

ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई (फोटो- IANS)

तेहरान: इजराइल के हालिया हमले के जवाब में ईरान की तैयारियों के बीच देश के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई के कथित तौर पर "गंभीर रूप से बीमार" होने की खबर सामने आ रही है।

यह दावा अमेरिकी अखबार न्यूयॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट में किया गया है। रिपोर्ट के अनुसार, 85 साल के खामेनेई की हालत नाजुक है जिसे देखते हुए उनके उत्तराधिकार को लेकर चर्चाएं तेज हो गई है।

इन दावों और इजराइल के हमले के बीच खामेनेई ने शनिवार रात को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर हिब्रू-भाषा में एक खाता खोला है। खामेनेई ने हिब्रू वाले खाते को अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर शेयर किया है जो एक वेरीफाइड और 10 लाख फॉलोवरों वाला खाता है।

खामेनेई द्वारा यह खाता तब खोला गया है जब शनिवार को इजराइल ने ईरान पर एक अक्टूबर के मिसाइल हमले के बदले में उसके सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया है। इस पर ईरान ने कहा है कि वह इजराइल के साथ संघर्ष को आगे बढ़ाना नहीं चाहता है लेकिन अगर उन पर हमला होता है तो वे इसका जवाब देंगे।

द जेरूसलम पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, ईरान के सैन्य ठिकानों पर हमले के दौरान कुछ मीडिया रिपोर्टों में इजराइल द्वारा इराक और सीरिया में भी हमले करने की बात सामने आई है।

पिछले कुछ महीनों में इजराइल द्वारा कथित तौर पर हिजबुल्लाह और हमास के नेताओं को निशाना बनाया गया है जिसमें हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह, हमास चीफ याह्या सिनवार और इस्माइल हानिया जैसे बड़े नेता शामिल हैं।

अयातुल्ला अली खामेनेई का छोटा बेटा हो सकता है उनका उत्तराधिकार-दावा

ईरान के पहले सुप्रीम लीडर रूहुल्लाह खुमैनी की मौत के बाद से साल 1989 से ईरान के सर्वोच्च नेता के रूप में अयातुल्ला अली खामेनेई देश का नेतृत्व कर रहे हैं। ऐसे में उनके बीमार होने के कथित दावों के बीच उनके उत्तराधिकार को लेकर चर्चा तेज हो गई है।

कुछ मीडिया रिपोर्ट में यह दावे किए जा रहे हैं कि खामेनेई का उत्तराधिकार उनका दूसरा छोटा बेट मोजतबा खामेनेई हो सकता है। हालांकि उत्तराधिकार वाले मामले में इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड्स कॉर्प्स (आईआरजीसी) की भी राय ली जाएगी।

इब्राहिम रईसी की मौत के बाद बढ़ी थी चिंताएं

ईरान के पूर्व राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की मौत के बाद से देश के सर्वोच्च नेता के उत्तराधिकारी को खोजने को लेकर चिंताएं बढ़ गई थी। बता दें कि इब्राहिम रईसी और ईरान के विदेश मंत्री का इसी साल मई में एक हेलीकॉप्टर हादसे में मौत हो गई थी।

इजराइल द्वारा शनिवार को हुए हमले को लेकर यह दावा किया जा रहा है कि इसमें 100 लड़ाकू विमानों के जरिए तीन चरण में हमला हुआ था। दावा यह भी है कि पहली बार ईरान के रडार और एयर डिफेंस सिस्टम को टारगेट किया गया है।

इजराइल पर ईरान के 20 सैन्य ठिकानों को निशाने बनाने का आरोप लगा है जिसके बाद ईरान द्वारा हमले की तैयारी करने का दावा किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article