तेहरान: ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी का हेलीकॉप्टर रविवार को हादसे का शिकार हो गया। ईरानी राज्य टीवी के अनुसार, राष्ट्रपति के काफिले में शामिल तीन हेलीकॉप्टरों में से एक क्रैश हो गया है। दावा है कि यह वही हेलीकॉप्टर है, जिसमें ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी सवार थे। हादसे की खबर के बाद घटनास्थल पर रेस्क्यू टीम को भेजा गया है।

रिपोर्ट के मुताबिक, हादसा पूर्वी अजरबैजान में हुआ है। बाकी दोनों हेलीकॉप्टर अपने गंतव्य पर सही से पहुंच गए हैं। इसमें सवार सभी मंत्री और अधिकारी सुरक्षित हैं। सुरक्षित लौटे हेलीकॉप्टरों में सैय्यद मोहम्मद-अली अल-हाशेम, तबरीज के जुमा व जमात और विदेश मंत्री होसैन अमीराब्दुल्लाहियन सवार थे।

सरकारी टीवी का क्या है दावा

ईरानी मीडिया के मताबिक, यह हादसा उत्तर-पश्चिम में अजरबैजान की सीमा पर स्थित जोल्फा शहर के पास हुआ है। रविवार को राष्ट्रपति अजरबैजान में एक बांध के उद्घाटन के लिए गए थे। सरकारी टीवी के मुताबिक रेस्क्यू टीम को घटनास्थल पर भेजा गया है, लेकिन मौसम खराब होने से वे वहां पहुंच नहीं पा रहे हैं।

ईरानी अधिकारी ने क्या किया दावा

एनडीटीवी के अनुसार, एक ईरानी अधिकारी ने रॉयटर्स को बताया है कि ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी और उनके विदेश मंत्री को ले जा रहा हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है।

दुर्घटना के समय घने कोहरे में हेलीकॉप्टर पहाड़ी इलाके को पार कर रहा था तभी यह हादसा हो गया। अधिकारी ने यह भी कहा कि राष्ट्रपति रईसी और विदेश मंत्री होसैन अमीराब्दुल्लाहियन की जान "हेलीकॉप्टर दुर्घटना के बाद खतरे में" थी।

हेलीकॉप्‍टर ने किया है "हार्ड लैंडिंग"

ईरानी राज्य टेलीविजन ने यह भी बताया कि ईरानी राष्ट्रपति को ले जा रहे हेलीकॉप्‍टर को "हार्ड लैंडिंग" का सामना करना पड़ा। ईरानी समाचार एजेंसी मेहर रिपोर्टर की जांच से संकेत मिलता है कि कुछ मिनट पहले, राष्ट्रपति को ले जा रहा हेलीकॉप्‍टर को पूर्वी अजरबैजान में कोहरे के कारण जमीन पर उतारा गया और अब राष्ट्रपति का काफिला तबरीज के रास्ते पर है।

पड़ोसी देश अजरबैजान की एक दिवसीय यात्रा पर आए रईसी ने अपने अजेरी समकक्ष इल्हाम अलीयेव से मुलाकात की और दोनों नेताओं ने किज कलासी बांध का उद्घाटन किया, जो दोनों देशों की एक संयुक्त परियोजना है।

समाचार एजेंसी आईएएनएस के इनपुट के साथ