ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की हेलीकॉप्टर क्रैश में मौत, जानिए घटना से जुड़े सभी बड़े अपडेट

ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मौत की पुष्टि हो गई है। रईसी का हेलीकॉप्टर रविवार को अजरबैजान-ईरानी सीमा के पास दुर्घटनाग्रस्त हुआ था। मलबा सोमवार सुबह मिला।

एडिट
Iran's President Ibrahim Raisi dies in helicopter crash, know all the major updates related to the incident

इब्राहिम रईसी की हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मौत हो गई है (फोटो- IANS)

तेहरान: ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मौत हो गई है। समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने अधिकारियों के हवाले से यह जानकारी दी है। अजरबैजान-ईरानी सीमा के पास रविवार को दुर्घटनाग्रस्त हुए हेलीकॉप्टर का मलबा सोमवार सुबह मिला। हेलीकॉप्टर उस समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया था जब वह घने कोहरे के बीच पहाड़ी इलाके को पार कर रहा था। हेलीकॉप्टर में रईसी समेत ईरान के विदेश मंत्री हुसैन अमीर-अब्दुल्लाहियन और 7 अन्य लोग मौजूद थे। ये सभी ईरान के उत्तर-पश्चिम में अजरबैजान से लगे सीमा का दौरा कर वापस आ रहे थे।

इससे पहले, ईरान के रेड क्रिसेंट के प्रमुख पिरहोसैन कोलीवंद ने सरकारी टीवी को बताया था कि दुर्घटना स्थल की खोज हुई है लेकिन हेलीकॉप्टर के यात्रियों की जिंदगी बचने के कोई संकेत नहीं मिल सके हैं। उन्होंने बताया कि हालात अच्छे नहीं है। वहीं, रॉयटर्स के अनुसार एक ईरानी अधिकारी ने बताया कि क्रैश में हेलिकॉप्टर पूरी तरह से जल गया है।

ईरान के राष्ट्रपति की हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मौत, बड़े अपडेट

- ईरानी और अंतरराष्ट्रीय मीडिया ने दुर्घटनास्थल की तस्वीरें साझा की हैं। जिसमें एक पहाड़ के किनारे टुकड़ों में रईसी का हेलीकॉप्टर दिखाई दे रहा है। अल जजीरा के पत्रकार अली हाशम द्वारा सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई तस्वीरों में से एक में घास वाले क्षेत्र में हेलीकॉप्टर का पिछला हिस्सा नजर आ रहा है।

- इससे पहले रविवार देर शाम खबर आई थी कि हेलीकॉप्टक की हार्ड लैंडिंग करानी पड़ी है। ईरान की समाचार एजेंसी तस्नीम के अनुसार काफिले में तीन हेलीकॉप्टर थे, जिनमें से दो मंत्रियों और अधिकारियों को लेकर अपने गंतव्य पर सुरक्षित पहुंच गए थे। दरअसल, राष्ट्रपति रईसी अजरबैजान में किज कलासी और खोदाफरिन बांध का उद्घाटन करने गए थे। इसी उद्घाटन के बाद वो तबरेज शहर की ओर जा रहे थे।

- हेलीकॉप्टर जहां दुर्घटनाग्रस्त हुआ, वो जगह तबरेज शहर से करीब 50 किलोमीटर दूर है। रविवार देर रात ये खबर आई थी कि 65 बचाव दल हेलीकॉप्टर की तलाश में लगे हुए थे। हेलिकॉप्टर का पता लगाने के लिए तुर्की ने भी अपने ड्रोन भेजे थे। दुर्घटना वाली जगह पर खराब मौसम और अत्यधिक धुंध होने की वजह से तलाशी अभियान में मुश्किलें आ रही थीं।

- ईरानी राष्ट्रपति जिस हेलीकॉप्टर में सवार थे, वो अमेरिका निर्मित Bell-212 हेलीकॉप्टर था।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article