तेहरानः ईरानी पुलिस ने 2 महिलाओं को गिरफ्तार किया है। इन महिलाओं पर आरोप है कि इन्होंने ईरान की कड़ी पारिधान संहिता का उल्लंघन करते हुए कब्रिस्तान में डांस किया था। स्थानीय मीडिया में इस वीडियो को दिखाए जाने के बाद यह कदम उठाया गया है।
ईरान की समाचार एजेंसी तस्नीम को दिए गए पुलिस के बयान के अनुसार “कुछ समय पहले तेहरान में शहीदों के कब्रिस्तान में दो लोगों ने पवित्र स्थल की अनदेखी करते हुए अनुचित कपड़ों और गतिविधियों के साथ वीडियो रिकॉर्ड किया जो रीति रिवाज और शरिया के विरुद्ध है।”
इस बयान में आगे कहा गया है कि “उनके इस कदम से जनता में खासकर शहीदों के परिवार से कड़ा विरोध हुआ और दोनों को पुलिस अधिकारियों ने गिरफ्तार कर लिया और न्यायिक अधिकारियों को सौंप दिया।”
इस्लामिक क्रांति के बाद लागू किए गए थे नियम
1979 में हुई इस्लामिक क्रांति के बाद कुछ नियम लागू किए गए थे। इन नियमों के अनुसार, सार्वजनिक स्थानों पर महिलाओं को बाल और गर्दन ढकनी चाहिए। इसके साथ ही ढीले कपडे़ पहनने चाहिए। इसके साथ ही महिलाओं को सार्वजनिक स्थानों पर डांस करने की भी अनुमति नहीं है। हालांकि, तेहरान और अन्य शहरों में बहुत सी महिलाएं जानबूझकर अपने बालों को खुलने देती हैं जिससे वह इन बंदिशों का विरोध कर सकें।
यह ट्रेंड साल 2022 में हुई महसा अमिनी की मौत के बाद बढ़ने लगा है। महसा अमिनी को सितंबर 2022 में पारिधान संहिता (ड्रेस कोड) के उल्लंघन में गिरफ्तार किया गया था। पुलिस कस्टडी में ही उसकी मौत हो गई थी जिसके बाद पूरे देश में महीनों विरोध प्रदर्शन चला था।
The two teenage girls were arrested for dancing at the “Martyrs’ Cemetery” in Dampezeshk Park and posting the video online. Authorities accused them of “inappropriate attire” and “disrespecting the sacred site” with “un-Islamic movements.” Their Instagram account, where the video… pic.twitter.com/pCdL1tR03K
— Iran Lovers (@IranLoversTo) January 24, 2025
सामाजिक संगठनों और मानवाधिकार से जुड़े लोगों ने महसा की मौत का विरोध किया था। ईरान में हुए विरोध प्रदर्शन में सैकड़ों लोग मारे गए थे। इसके साथ ही कई सुरक्षाकर्मियों की भी जान गई थी।
ईरान में महिलाओं के कपड़े पहनने को लेकर कड़ी पाबंदियां हैं और सख्ती से इसका पालन कराया जाता है। सार्वजनिक स्थानों पर अक्सर महिलाओं को इसका उल्लंघन करने पर गिरफ्तार किया जाता है।