इजराइल के अटैक के बाद ईरान ने दागे 100 से अधिक मिसाइल, दोनों ओर से रात भर होते रहे हमले

इजराइल की ओर किए गुरुवार रात किए गए हमले के बाद ईरान ने अपनी जवाबी कार्रवाई को ऑपरेशन 'टू प्रॉमिस 3' नाम दिया है। ईरान की कार्रवाई के बीच इजराइल ने भी दोबारा हमले किए।

Iran Israel 1

Photograph: (X)

यरूशलम: इजराइली सेना और राष्ट्रीय आपातकालीन सेवा, मैगन डेविड एडोम (एमडीए) के अनुसार, ईरान से मध्य और उत्तरी इजराइल की ओर दो बड़े हमलों में लगभग 100 मिसाइलें दागी गईं, जिससे काफी क्षति हुई और 41 लोग घायल हो गए। इजराइली मीडिया के मुताबिक ईरान की ओर से छोड़ी गई मिसाइल से एक महिला की मौत हो गई है। इजराइल का कहना है कि ईरान ने उसके आम नागरिकों पर मिसाइल हमले किए हैं।

बहरहाल, इजराइल की ओर किए गुरुवार रात किए गए हमले के बाद ईरान ने अपनी जवाबी कार्रवाई को ऑपरेशन 'टू प्रॉमिस 3' नाम दिया है। ईरान की कार्रवाई के बीच इजराइल ने भी दोबारा हमले किए। दोनों ओर से रात भर हमले होते रहे। इजराइली डिफेंस फोर्स (आईडीएफ) ने बताया है कि ईरान की ओर से लगातार बैलिस्टिक मिसाइल के हमलों के बीच कई लोग बंकरों आदि में शरण लिए हुए हैं।

द टाइम्स ऑफ इजराइल ने मैगन डेविड एडोम के हवाले से बताया है कि मध्य इजराइल में ईरानी बैलिस्टिक मिसाइल के हमले से कई लोग घायल हुए हैं, कई घरों को भारी नुकसान पहुंचा है। इजराइल की राष्ट्रीय आपातकालीन चिकित्सा, आपदा, एम्बुलेंस और रक्त बैंक सेवा उपलब्ध कराने वाले संगठन मैगन डेविड एडोम ने बताया कि उनके चिकित्सक दस लोगों का इलाज कर रहे हैं,एमडीए ने बताया कि दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, दो को मामूली चोटें आई हैं। कई में पैनिक अटैक के लक्षण है।

इस बीच, इजराइल डिफेंस फोर्स यानि आईडीएफ का कहना है कि इजराइली वायुसेना ने यमन से प्रक्षेपित किए गए तीन ड्रोन को मार गिराया। इस सफल जवाबी कार्रवाई से इजराइल में कोई सायरन नहीं बजा।

इजराइल ने किया दोबारा हमला

इजराइल ने लगातार दूसरे दिन ईरान पर एयरस्ट्राइक की। इजराइली फाइटर जेट्स ने शुक्रवार देर रात ईरान के परमाणु ठिकानों पर दोबारा हमला बोला। इन हमलों में 70 से ज्यादा लोग मारे गए और 300 से ज्यादा घायल हो गए। 
इसके बाद ईरान ने 150 बैलिस्टिक मिसाइलें इजराइल की ओर दागीं। इनमें से 6 राजधानी तेल अवीव में गिरी, जिसमें 1 महिला की मौत हो गई। कई लोग घायल हो गए। ईरानी मीडिया रिपोर्ट दावा कर रही हैं कि इजरायली रक्षा मंत्रालय को भी निशाना बनाया गया।

इजराइल ने शुक्रवार सुबह (समयानुसार) 5:30 बजे ईरानी परमाणु और कई सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया था। इसमें 6 परमाणु वैज्ञानिक और कई मिलिट्री कमांडर्स मारे गए थे।

इजराइल का ऑपरेशन राइजिंग लॉयन

इजराइल ने कल ईरान पर कई हमले किए थे। इसे ऑपरेशन राइजिंग लॉयन नाम दिया गया है। इजराइल ने पहले दिन ईरान के परमाणु स्थलों सहित दर्जनों ठिकानों को निशाना बनाया गया था। इजराइल ने साफ किया है कि जब तक ईरान का परमाणु ऑपरेशन खत्म नहीं होता, उसकी कार्रवाई जारी रहेगी। इजराइल के कल के हमले में ईरान रिवॉल्यूशनरी गार्ड के चीफ हुसैन सलामी की भी मौत हो गई थी। 

इसके अलावा ईरानी सेना के चीफ ऑफ स्टाफ मोहम्मद बाघेरी, ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई के करीबी अली शामखानी और आईआरजीसी की एयरफोर्स के कमांडर आमिर अली हाजीजादेह जैसे बड़े अधिकारी भी मारे गए थे

(समाचार एजेंसी IANS के इनपुट के साथ)

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article