अमेरिकी एयर स्ट्राइक के बाद ईरान का इजराइल पर बड़ा हमला, दागीं 30 से ज्यादा बैलिस्टिक मिसाइलें

इजराइली मीडिया ने सेंट्रल इजराइल में धमाकों की जानकारी दी है। यहां कई शहरों में सिविल डिफेंस टीम और आपातकालीन सेवाएं तैनात की गई हैं। कई क्षेत्रों में इमारतों पर हमला किया गया है, लेकिन हताहतों या बुनियादी ढांचे को हुए नुकसान की पूरी जानकारी अभी तक नहीं मिली।

iran 9a

इन मिसाइल हमलों में दो बच्चे भी मामूली रूप से घायल हुए हैं।

तेल अवीवः अमेरिका की एयर स्ट्राइक के बाद इजराइल डिफेंस फोर्सेज (आईडीएफ) ने पुष्टि की है कि ईरान ने रविवार सुबह इजराइल पर 30 से अधिक बैलिस्टिक मिसाइल दागीं। इन हमलों में करीब16 लोगों के घायल होने की खबर है, जबकि कई इमारतें क्षतिग्रस्त हुई हैं। 

आपातकालीन सेवा मैगन डेविड एडोम (एमडीए) के अनुसार इन मिसाइल हमलों में दो बच्चे भी मामूली रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें तेल अवीव के इचिलोव मेडिकल सेंटर में भर्ती कराया गया है।

कई शहरों में सिविल डिफेंस टीम और आपातकालीन सेवाएं तैनात

इजराइली मीडिया ने सेंट्रल इजराइल में धमाकों की जानकारी दी है। यहां कई शहरों में सिविल डिफेंस टीम और आपातकालीन सेवाएं तैनात की गई हैं। कई क्षेत्रों में इमारतों पर हमला किया गया है, लेकिन हताहतों या बुनियादी ढांचे को हुए नुकसान की पूरी जानकारी अभी तक नहीं मिली।

अमेरिका ने भारतीय समय के अनुसार रविवार सुबह 4.30 बजे ईरान की तीन प्रमुख न्यूक्लियर साइट्स फोर्डो, नतांज और एस्फाहान पर हमला किया, जिसके बाद ईरान की यह जवाबी कार्रवाई देखी गई है।

ईरान के हमलों में तेल अवीव, हाइफा और यरुशलम सहित कई प्रमुख शहरों को निशाना बनाया गया है। स्थानीय मीडिया के अनुसार तेल अवीव और हाइफा में कई विस्फोट सुने गए। इस दौरान इजराइल डिफेंस सिस्टम ने आने वाले प्रोजेक्टाइल को रोकने की कोशिश की।

इजराइली सेना की नागरिकों से की ये अपील

आईडीएफ ने एक बयान में कहा, "इजराइली सेना ने इजराइल की ओर जाने वाली ईरानी मिसाइलों की एक और सीरीज का पता लगाया है।" आईडीएफ ने नागरिकों से सुरक्षा चिंताओं के कारण सोशल मीडिया पर इसकी फुटेज शेयर ना करने का आग्रह किया है। इसके साथ ही हमले वाले स्थानों का खुलासा करने से भी बचने को कहा है।

ईरान के साथ संघर्ष के बीच राजधानी यरुशलम समेत देश के बड़े हिस्सों में हवाई हमले के सायरन एक्टिव किए गए हैं।

इस बीच, देश के सार्वजनिक सुरक्षा निदेशालय ने बताया है कि जॉर्डन ने भी अपने सभी सरकारी कार्यालयों में एयर रेड सायरन एक्टिवेट कर दिए हैं। भले ही जॉर्डन पर कोई हमला नहीं हुआ है, लेकिन यहां सरकार स्थिति पर बारीकी से नजर बनाए हुए है।

 

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article