तेल अवीव: इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि ईरान के खिलाफ उसकी कार्रवाई जारी रहेगी। नेतन्याहू ने कहा कि अमेरिका उसके साथ ईरान पर हमले में शामिल होने का फैसला करता है या नहीं, ये उसका फैसला है लेकिन इजराइल अकेले इसे अंजाम देने में सक्षम है। नेतन्याहू ने ईरान के सर्वोच्च नेता आयातुल्लाह अली खामेनेई का जिक्र करते हुए कहा कि 'विक्षिप्त आयातुल्ला की वजह हम 3500 साल के यहूदी इतिहास को खत्म नहीं होने दे सकते।'
'अमेरिकी की हरी झंडी का इंतजार नहीं'
प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने स्पष्ट किया कि इजराइल अभी ईरान के खिलाफ अपने सैन्य अभियान को जारी रखने के लिए अमेरिका की हरी झंडी का इंतजार नहीं करेगा और वह ईरान के सभी परमाणु स्थलों पर हमला करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
नेतन्याहू ने कान पब्लिक ब्रॉडकास्टर के साथ हिब्रू भाषा में एक इंटरव्यू में कहा, 'हम अपने सभी उद्देश्यों को प्राप्त करेंगे और उनके सभी परमाणु ठिकानों पर हमला करेंगे। हमारे पास ऐसा करने की क्षमता है।'
नेतन्याहू ने इस बात पर जोर दिया कि इजराइल अपने अभियान को आगे बढ़ा रहा है, भले ही अमेरिका इस हमले में शामिल होने का फैसला करे या नहीं। उन्होंने कहा, 'अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इसमें शामिल होना चाहते हैं या नहीं, यह पूरी तरह से उनका फैसला है। वह वही करेंगे जो अमेरिका के लिए अच्छा है, और मैं वही करूंगा जो इजराइल के लिए अच्छा है।' प्रधानमंत्री ने जोर देकर कहा कि इजराइल किसी विदेशी ताकत से अनुमति या "हरी झंडी" नहीं मांग रहा है।
'3500 साल का यहूदी इतिहास खत्म नहीं होने देंगे'
नेतन्याहू ने ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई का हवाला देते हुए कहा, 'किसी भी तरह से, हम ऐसा करने जा रहे हैं, क्योंकि हमारे पास कोई विकल्प नहीं है। हम इस विक्षिप्त अयातुल्ला की वजह से 3,500 साल के यहूदी इतिहास को खत्म नहीं होने देंगे।'
नेतन्याहू ने ईरान के परमाणु खतरे को बेअसर करने के लिए इजराइल की व्यापक रणनीति की भी बात की और कहा कि भूमिगत फोर्डो साइट सहित हर परमाणु ठिकाने को निशाना बनाया जाएगा। ईरान फोर्डो साइट को सबसे सुरक्षित ठिकाना माना जाता है और यहां हमला करना भी कठिन है। हालांकि, नेतन्याहू ने कहा, 'हमारे पास ऐसा करने की क्षमता है।'
नेतन्याहू ने साथ ही इजराइल के अब तक के पूरे ऑपरेशन में अमेरिकी समर्थन के महत्व को भी महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि वह लगभग रोज राष्ट्रपति ट्रंप से बात करते हैं। हालांकि, उन्होंने बातचीत के विवरण का खुलासा करने से इनकार किया।