ईरान-इजराइल के बीच बढ़ता तनाव Photograph: (आईएएनएस)
नई दिल्लीः ईरान और इजराइल के बीच बढ़ते संघर्ष के बीच भारत सरकार ने कहा है कि तेहरान में भारतीय छात्रों को अन्य जगहों पर ले जाया गया है। भारतीय विदेश मंत्रालय ने इस संबंध में एक बयान जारी कर कहा "तेहरान में भारतीय छात्रों को सुरक्षा कारणों से दूतावास द्वारा की गई व्यवस्था से शहर से बाहर ले जाया गया है।"
वहीं, मंत्रालय ने अन्य भारतीय लोगों से भी शहर से बाहर जाने का आग्रह किया है।
विदेश मंत्रालय ने क्या कहा?
विदेश मंत्रालय ने कहा "परिवहन के मामले में आत्मनिर्भर अन्य निवासियों को भी विकसित स्थिति को देखते हुए शहर से बाहर चले जाने की सलाह दी गई है।"
विदेश मंत्रालय ने यह भी कहा कि कुछ भारतीय नागरिकों को आर्मेनिया की सीमा से ईरान से बाहर निकालने में मदद की गई है।
इसमें आगे कहा गया "दूतावास सभी संभव सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से समुदाय के साथ लगातार संपर्क में है। अस्थिर स्थिति को देखते हुए आगे भी परामर्श जारी किए जा सकते हैं।"
ईरान में अभी करीब 4,000 भारतीय नागरिक हैं जिनमें से अधिकतर छात्र हैं। छात्रों में से अधिकतर जम्मू-कश्मीर से हैं और वे मेडिकल और अन्य पेशेवर कोर्स कर रहे हैं।
ईरानी विश्वविद्यालय कश्मीरी छात्रों के लिए ज्यादा मुफीद पड़ते हैं क्योंकि उनमें सांस्कृतिक समानताएं हैं। अधिकतर छात्र तेहरान, शिराज और कोम में पढ़ रहे हैं।
सीएम उमर अब्दुल्ला ने एस जयशंकर से की बात
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा कि उन्होंने ईरान के संबंध में विदेश मंत्रालय एस जयशंकर से बात की।
अब्दुल्ला ने कहा कि विदेश मंत्री ने उन्हें आश्वासन दिया है कि विदेश मंत्रालय लगातार ईरानी विदेश मंत्री के साथ संपर्क में है और ईरान में भारतीय छात्रों की सुरक्षा के लिए सभी जरूरी कदम उठाएंगे।
गौरतलब है कि इजराइल द्वारा ईरान पर की गई कार्रवाई के बाद से छात्रों और उनके परिवारों के बीच दहशत फैल गई है। ऐसे में छात्रों ने उन्हें प्रभावित क्षेत्रों से बाहर निकालने का आग्रह किया था।
इजराइल ने ईरान पर शुक्रवार को मिसाइलों से परमाणु ऊर्जा के संभावित केंद्रों को निशाना बनाया था। इजराइल ने कहा कि ईरान का परमाणु संपन्न होना इजराइल के लिए खतरा है। इजराइल द्वारा किए गए हमलों में वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों और परमाणु वैज्ञानिकों की मौत हो गई। इसके जवाब में ईरान ने भी इजराइल पर कार्रवाई की। दोनों देशों के बीच लगातार पांचवे दिन संघर्ष जारी है।