ढाका: बांग्लादेश में शेख हसीना के इस्तीफे और देश छोड़ने के बाद गुरुवार को आधिकारिक तौर पर एक नई सरकार बन गई है। गुरुवार शाम को नोबेल पुरस्कार विजेता मुहम्मद यूनुस ने अंतरिम सरकार के प्रमुख के रूप में शपथ ली है।
देश में नई सरकार बनाने के लिए मुहम्मद यूनुस को बांग्लादेशी सेना और छात्र समूहों के नेताओं ने उन्हें चुना था। नई सरकार में मुहम्मद यूनुस के साथ 16 और लोग शामिल होंगे।
गौर करने वाली बात यह है कि मुहम्मद यूनुस के साथ जो लोग शामिल होंगे उन में से कोई भी सदस्य इससे पहले नेता नहीं था। इन लोगों में से कुछ लोग ऐसे हैं जो इससे पहले कार्यकारी भूमिका में सरकार में काम कर चुके हैं।
मुहम्मद यूनुस के टीम ये होंगे सदस्य
मुहम्मद यूनुस को 16 सदस्यों की टीम में बतौर सलाहकार नियुक्त किया गया है। हालांकि गुरुवार को केवल 13 लोगों ने ही शपथ लिया है। 16 सदस्यों की टीम में बाकी बचे तीन सदस्यों ने शपथग्रहण समारोह में हिस्सा नहीं लिया है क्योंकि वे उस समय ढाका में मौजूद नहीं थे।
इनके नाम बिधान रंजन रॉय, फारुक-ए-आजम, और सुप्रदीप चकमा है। ये तीन सदस्य बाद में शपथ लेंगे। मुहम्मद यूनुस की टीम में मानवाधिकार, पर्यावरण कानून और शिक्षा जगत सहित विभिन्न क्षेत्रों के लोग शामिल हुए हैं।
जल्दी ही होंगे चुनाव-मुहम्मद यूनुस
इस दौरान मुहम्मद यूनुस ने कहा कि वे देश में जल्द ही चुनाव करवाने वाले हैं। उन्होंने जोर देते हुए कहा है कि देश में स्थायी शांति केवल स्वतंत्र चुनावों के जरिए ही आस सकती है। यूनुस ने प्रदर्शनकारियों द्वारा उन पर जताए गए भरोसे के लिए आभार व्यक्त किया है।
यूनुस ने कहा है कि यह अंतरिम सरकार केवल एक शुरूआत है, देश में बदलाव केवल लोकतंत्र से ही हासिल किया जा सकता है। मुहम्मद यूनुस के प्रमुख चुने जाने पर पीएम मोदी ने उन्हें बधाई भेजी है।
ये हैं मुहम्मद यूनुस के टीम में शामिल होने वाले 16 सदस्य
मुहम्मद यूनुस के टीम में जो सदस्य शामिल हुए हैं, उनकी एक लिस्ट सामने आई है। यह लिस्ट बांग्लादेश की न्यूज वेबसाइट द डेली स्टार द्वारा जारी की गई है।
द डेली स्टार के अनुसार, ये 16 सलाहकार यूनुस की टीम का हिस्सा हैं।
1. सैयदा रिजवाना हसन, बांग्लादेश पर्यावरण वकील एसोसिएशन (BELA) की मुख्य कार्यकारी
2. फरीदा अख्तर, महिला अधिकार कार्यकर्ता
3. आदिलुर रहमान खान, मानवाधिकार संगठन ओधिकर के संस्थापक
4. एएफएम खालिद हुसैन, हिफाजत-ए-इस्लाम नायब-ए-अमीर और इस्लामी आंदोलन बांग्लादेश के सलाहकार
5. नूरजहां बेगम, ग्रामीण टेलीकॉम ट्रस्टी
6. शरमीन मुर्शिद, स्वतंत्रता सेनानी
7. बीर प्रतीक फारूक-ए-आजम
8. नाहिद इस्लाम, ढाका विश्वविद्यालय (डीयू) के छात्र और भेदभाव विरोधी छात्र आंदोलन के प्रमुख आयोजक
9. आसिफ महमूद, डीयू छात्र और भेदभाव विरोधी छात्र आंदोलन के प्रमुख आयोजक
10. सालेहुद्दीन अहमद, बांग्लादेश बैंक के पूर्व गवर्नर
11. प्रोफेसर आसिफ नजरूल, ढाका विश्वविद्यालय के कानून प्रोफेसर
12. हसन आरिफ, पूर्व अटॉर्नी जनरल
13. ब्रिगेडियर जनरल (सेवानिवृत्त) एम सखावत हुसैन
14. सुप्रदीप चकमा, चटगांव हिल ट्रैक्ट्स डेवलपमेंट बोर्ड (सीएचटीडीबी) के अध्यक्ष
15. प्रोफेसर बिधान रंजन रॉय, राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य संस्थान और अस्पताल के मनोचिकित्सा विभाग के निदेशक
16. तौहीद हुसैन, पूर्व विदेश सचिव