वाशिंगटनः एक भारतीय महिला अमेरिका में पहुंचने के कुछ ही दिनों बाद गायब हो गई। न्यू जर्सी के अधिकारियों के मु्ताबिक, महिला अरेंज मैरिज के लिए अमेरिका गई थी। महिला की खोज के लिए चलाए गए अभियान के दौरान और सीसीटीवी फुटेज में पुलिस ने महिला की पहचान सिमरन सिमरन के रूप में की है। सिमरन की उम्र 24 साल है।
अधिकारियों के मुताबिक, सिमरन बुधवार को गायब हुई थी। सीसीटीवी से प्राप्त फुटेज में वह अपने आसपास किसी का इंतजार कर रही थी और अपना फोन देख रही थी।
20 जून को पहुंची थी अमेरिका
जांच कर रहे अधिकारियों को पता चला कि वह 20 जून को भारत से अमेरिका अरेंज मैरिज के लिए पहुंची थी। अधिकारियों ने आगे यह भी कहा कि जो भी फुटेज प्राप्त हुए हैं, उनमें सिमरन बिल्कुल परेशानी में नहीं दिख रही है।
न्यूयॉर्क पोस्ट की एक रिपोर्ट के अनुसार, जांचकर्ताओं ने कहा कि सिमरन शायद शादी के लिए अमेरिका नहीं आई थी, बल्कि देश में केवल मुफ्त में यात्रा करना चाहती थी।
सिमरन को नहीं आती अंग्रेजी
स्थानीय पुलिस ने बताया कि सिमरन की लंबाई 5 फीट 4 इंच है। उसका वजन 68 किलोग्राम है और उसके माथे पर एक छोटा सा निशान है। अधिकारियों ने आगे कहा कि न तो सिमरन को अंग्रेजी आती है और न ही अमेरिका में उसका कोई जानने वाला है।
अधिकारियों के मुताबिक, सिमरन ने ग्रे कलर की स्वेटपैंट और एक व्हाइट टी शर्ट पहन रखी थी। इसके अलावा कानों में डायमंड ईयररिंग पहनी थी। अधिकारियों ने कहा कि उन्होंने भारत में उसके रिश्तेदारों तक पहुंचने की कोशिश की हालांकि सफलता नहीं मिल सकी।