लंदन: ब्रिटेन में पूर्वी लंदन के एक भारतीय रेस्टोरेंट में रविवार को हुई आगजनी की एक संदिग्ध घटना में कई लोग घायल हो गए। इसमें पाँच लोग अस्पताल में भर्ती हैं, जिनमें से दो की हालत गंभीर बनी हुई है। इस मामले में एक 15 वर्षीय लड़के और एक 54 साल के शख्स को लोगों की जान को खतरे में डालने के इरादे से आगजनी करने के संदेह में हिरासत में लिया गया है। इनके बारे में और कोई जानकारी सामने नहीं आ सकी है।
डिटेक्टिव चीफ इंस्पेक्टर मार्क रोजर ने बताया कि दोनों को हिरासत में लिया गया है और जाँच जारी है तकि यह पता लगा सकें कि क्या हुआ था।
गैंट्स हिल के वुडफोर्ड एवेन्यू स्थित 'इंडियन अरोमा' रेस्तरां में शुक्रवार रात करीब 9 बजे (GMT/भारतीय समय के अनुसार तड़के 2.30 बजे) आग लग गई, जब रेस्टोरेंट में खाने वालों की भीड़ थी। सीसीटीवी फुटेज में तीन नकाबपोश लोग अंदर घुसते और फर्श पर एक तरल पदार्थ फेंकते दिखाई दे रहे हैं। आग की लपटों ने कुछ ही सेकंड में हॉल को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे अफरा-तफरी मच गई। खाना खाने आए लोग और कर्मचारी भागने की कोशिश करने लगे।
❗️Indian Restaurant FIREBOMBED in "Arson Attack" - 🏴 CCTV Shows Man Fleeing ON FIRE!
— RT_India (@RT_India_news) August 24, 2025
A suspected arson attack at Indian Aroma in Ilford - near London - has left three people fighting for their lives. Footage from the scene shows a group, with their faces covered, pouring liquid… pic.twitter.com/P588q3xScM
फुटेज में एक व्यक्ति को जलते हुए रेस्टोरेंट से बाहर भागते हुए भी देखा जा सकता है। स्थानीय लोगों ने घटना के बाद अफरा-तफरी के माहौल और गंभीर रूप से घायल लोगों को बाहर सड़क पर ऑक्सीजन देने जैसी बातों के बारे में बताया है। लंदन एम्बुलेंस सेवा ने कहा कि पैरामेडिक्स ने पाँच लोगों - तीन महिलाओं और दो पुरुषों - का जलने और धुएँ के कारण तबीयत खराब होने के बाद इलाज किया। एक प्रवक्ता ने कहा, 'हम दो मरीजों को एक बड़े ट्रॉमा सेंटर और तीन अन्य को स्थानीय अस्पतालों में ले गए।'
मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने बताया कि दो मरीज- एक पुरुष और एक महिला गंभीर हालत में हैं। लंदन फायर ब्रिगेड ने बताया कि चार स्टेशनों से कर्मी कुछ ही मिनटों में रेस्टोरेंट पहुँच गए थे। एक प्रवक्ता ने कहा, 'भूतल स्थित रेस्तरां का एक हिस्सा आग से क्षतिग्रस्त हो गया था। आग करीब डेढ़ घंटे बाद बुझा दी गई थी।'
इंडियन अरोमा रेस्तरां ब्रिटिश नागरिक सुधीर चीडेला की है। फिलहाल घटना की वजह साफ नहीं है। ये कोई नस्लीय हमला था या फिर किसी और वजह से रेस्तरां को निशाना बनाने की कोशिश हुई, इसे लेकर फिलहाल जांच जारी है।