सिंगापुर एयरपोर्ट से भारतीय युवक ने 3.5 लाख रुपये के बैग और मेक-अप का सामान चुराया, गिरफ्तार

सिंगापुर एयरपोर्ट से एक भारतीय युवक को गिरफ्तार किया गया जिस पर कथित तौर पर 3.5 लाख रुपये के सामान चोरी करने का आरोप लगा है। उस पर बैग चोरी और मेक-अप का सामान चोरी करने का आरोप लगा है।

indian man arrested at singapore airport for stealing bags cosmetics worth rupees 3 laks 50 thousand

सिंगापुर से चोरी के आरोप में एक भारतीय युवक गिरफ्तार Photograph: (ग्रोक)

सिंगापुरः एक भारतीय युवक पर सिंगापुर के जेवल चांगी एयरपोर्ट पर कथित तौर पर करीब 3.5 लाख रुपये के सामान चुराने के आरोप लगे हैं और युवक को गिरफ्तार किया गया है। 

द स्ट्रेट्स टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, युवक ने एयरपोर्ट की 14 दुकानों से परफ्यूम्, बैग और कॉस्मेटिक का सामान चुराया। 

एक जून को हुई युवक की गिरफ्तारी

घटना पहली बार 29 मई को सामने आई थी जब चांगी एयरपोर्ट के एक रिटेल स्टोर के सुपरवाइजर ने एक बैग लापता पाया। इसके बाद उसने तुरंत इसकी जानकारी पुलिस को दी। प्रारंभिक जांच के मुताबिक, यह आश्चर्यजनक खोज नियमित इन्वेंट्री जांच के दौरान हुई।

सिंगापुर के अधिकारियों ने 38 वर्षीय भारतीय युवक की पहचान कर ली थी, हालांकि युवक तब तक सिंगापुर छोड़ चुका था। जब वह व्यक्ति 1 जून को वापस सिंगापुर गया तो उसे एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया। 

पुलिस ने इस मामले में कहा है कि युवक से चोरी का सामान बरामद कर लिया गया है और 25 जुलाई को उस पर चोरी और धोखाधड़ी के आरोप लगाए जाएंगे।

एयरपोर्ट पर चोरी के अन्य मामले

सिंगापुर के एयरपोर्ट से चोरी का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले अप्रैल में भी एक भारतीय युवक को चांगी एयरपोर्ट की 5 दुकानों से 1,14,705 रुपये के सामान चाोरी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। 

37 वर्षीय युवक ने कई दुकानों से चोरी की थी, जिसमें ज्वैलरी, स्टेशनरी और चॉकलेट शामिल थी। यह घटना 23 मार्च की है। उस पर डब्ल्यूएच स्मिथ बुकस्टोर से पावर बैंक और तीन स्टेशनरी सेट चुराने का आरोप लगा था जिनकी कीमत 35,000 रुपये थी। 

इसी तरह का मामला भारत में भी देखा गया जहां ब्राजीलियन व्यक्ति ने कथित तौर पर दो घड़ियां चुरा लीं। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, इन घड़ियों की कीमत 3 लाख रुपये थी। इस घटना के बाद पुलिस द्वारा अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। 

यह घटना बेंगलुरु के केंपेगौड़ा एयरपोर्ट की है। घटना इसी साल 4 जनवरी की है। 

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article