ओटावा: कनाडा के पश्चिमी प्रांत ब्रिटिश कोलंबिया में जंगल में लगी भीषण आग के कारण हजारों लोग घर छोड़ने को मजबूर हो गए हैं। अधिकारियों के अनुसार, आग शुक्रवार की रात को लगी है और ये काफी तेजी से आगे बढ़ रही है जिससे इस पर काबू करना काफी मुश्किल हो रहा है।
आग को लेकर ब्रिटिश कोलंबिया के पास के प्रोविंस अलबर्टा को भी अलर्ट पर रखा गया है और लोगों को घर छोड़ने के लिए तैयार रहने को कहा गया है।
इससे पहले कनाडा सरकार ने यह चेतावनी दी थी कि इस साल जगलों में आग लगने की संभावना काफी अधिक हो सकती है। हालांकि पिछले साल भी आग लगने की कई घटनाएं सामने आई थी जिसने पुराने रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया था। ऐसे में आइए जानते है कि कनाडा के जंगलों में आखिर आग क्यों लगती है और इसके पीछे क्या कारण है।
3600 लोगों ने छोड़ा अपना घर
समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, पार्कर झील के जंगल की आग का पता सबसे पहले प्रांत के फोर्ट नेल्सन और फोर्ट नेल्सन फर्स्ट नेशन में शुक्रवार को स्थानीय समय के अनुसार शाम करीब 5:25 बजे चला था।
शनिवार की सुबह तक आग आधा वर्ग किमी से बढ़कर लगभग 17 वर्ग किमी तक फैल गई थी। सीबीसी न्यूज के अनुसार, शुक्रवार को इलाका खाली करने के आदेश के बाद लगभग 3,600 लोगों ने अपने घरों को छोड़ दिया है। उन्हें 380 किमी दूर दक्षिण में फोर्ट सेंट जॉन शहर की ओर जाना पड़ा।
ग्रांडे प्रेयरी और फोर्ट मैकमरे में लोग हैं अलर्ट
बता दें कि इस भयानक आग को बुझाने में नौ हेलीकॉप्टर और ग्राउंड क्रू को लगाया गया है जो इलाकों को खाली करवाने और घरों को जलने से बचाने के लिए लगे हुए हैं। वहीं ग्रांडे प्रेयरी और फोर्ट मैकमरे के लोगों को भी अलर्ट किया गया है और जरूरत पड़ने पर उन्हें घर खाली करने के लिए रेडी रहने को कहा गया है।
आग के कारण आसपास की हवाओं पर भी इसका असर पड़ा है और कुछ क्षेत्रों में वायु गुणवत्ता संबंधी चेतावनी भी दी गई है। बीसी वाइल्डफायर सर्विस का कहना है कि तेज हवाएं और शुष्क मौसम के कारण आग बुझाने में दिक्कतें हो रही है।
पिछले साल भी कई घटनाएं आई थी सामने
कैनेडियन इंटरएजेंसी फॉरेस्ट फायर सेंटर के मुताबिक, पूरे देश में शुक्रवार को कुल 117 आग की घटनाएं दर्ज की गई है जिसमें 33 ऐसे घटनाएं जिन पर काबू पाना संभव नहीं था। केवल इस साल ही नहीं बल्कि पिछले साल भी आग की कई घटनाएं सामने आई थी।
कैनेडियन नेशनल फायर डेटाबेस के अनुसार, साल 2023 में पूरे देश में 7,131 आग की घटनाएं सामने आई थी जिसमें रिकॉर्ड 17,203,625 हेक्टेयर की जमीन जल गई थी। साल 2023 ने आग की घटनाओं के सब रिकॉर्ड तोड़ दिए थे और इस वर्ष को सबसे ज्यादा विनाशकारी माना गया है।
आखिर क्यों आग की इतनी घटनाएं आ रही है सामने
ब्रिटिश कोलंबिया के फोर्ट नेल्सन में आग लगने पर बोलते हुए मेयर ने कहा है कि जब तेज हवाएं चल रही थी तब एक पेड़ टूट कर बिजली के तारों पर गिर गया था जिस कारण यहां आग लग गई थी।
देखते ही देखती यह आग इतनी तेज हो गई कि इसने पूरे इलाके को अपने कब्जे में ले लिया है। हालांकि इससे पहले गुरुवार को कनाडाई सरकार ने यह चेतावनी दी थी कि देश में सामान्य से अधिक तापमान के कारण यहां आग लगने की घटनाओं में बढ़ोतरी हो सकती है।
बता दें कि जलवायु परिवर्तन के कारण कनाडा समेत दुनिया के कई देशों में आग लगने की घटनाएं सामने आ रही है। यही नहीं दुनिया के कई देशों में जिस तरीके से गर्मी बढ़ रही है और जमीन और पौधों के नमी कम हो रही है, इससे भी आग लगने की संभवान काफी बढ़ती जा रही है।
एजेंसी इनपुट के साथ