गाजा: गाजा में फिलिस्तिनी आंतकी संगठन हमास द्वारा संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि शनिवार को हुए इजराइली हवाई हमले में कम से कम 71 फिलिस्तीनियों की जान चली गई है और 289 से अधिक घायल हो गए हैं।
हमास ने क्या कहा
हमास का कहना है कि हमले में खान यूनिस के पास अल-मवासी क्षेत्र को निशाना बनाया गया है जिसे इजराइल ने मानवीय क्षेत्र के रूप में नामित किया था। चश्मीदीदों ने कहा है कि हमले के बाद विनाश और हताहतों के दृश्यों को देखने से ऐसा लग रहा था कि घटनास्थल पर भूकंप आया है।
इस हमले से पहले बुधवार को इजराइली सेना ने उत्तर में तीव्र अभियानों के बीच गाजा शहर के सभी निवासियों को दक्षिण से मध्य गाजा पट्टी तक खाली करने को कहा था। हमास का कहना है कि हमला वहां हुआ है जहां पर इजराइल ने फिलिस्तिनियों को शरण दिया था।
हमले पर इजराइल ने क्या कहा
हमले को लेकर इजराइल का कहना है कि हमास के वरिष्ठ नेताओं को निशाना बनाने के लिए यह हमला किया गया है। इजराइल रक्षा बलों (Israel Defense Forces) ने कहा है कि उसने हमास की सैन्य शाखा के प्रमुख मोहम्मद दीफ और खान यूनिस के हमास कमांडर राफा सलामा को टारगेट किया था।
घटना के समय ये लोग अल-मवासी क्षेत्र और खान यूनिस के बीच एक निचली इमारत में मौजूद थे।
हमला सही और सटीक था-इजराइल सेना
आईडीएफ ने कहा है कि हमला सही टारगेट पर किया गया था और वह सटीक था। उनके अनुसार, हमले में केवल हमास के साइट को ही निशाना बनाया गया है।आईडीएफ ने बताया कि हमले के समय उस स्थान पर कोई भी इजराइली बंधक मौजूद नहीं था।
हालांकि इजराइली सेना ने अभी यह पुष्टि नहीं की है कि इस हमले में दीफ और सलामा बच गए हैं कि वे मारे गए हैं।
घटनास्थल पर गार्ड समेत हमास के सदस्य थे मौजूद
सेना के अनुसार, हमला वहां किया गया है जहां पर खुला था और जंगल झाड़ था। सेना के टारगेट वाली जगह पर कुछ इमारतें और शेड भी थी। आईडीएफ ने कहा है कि शरण लिए हुए फिलिस्तीनियों के टेंट पर हमला नहीं किया गया है।
सूत्रों ने बताया है कि हमले के समय घटनास्थल पर गार्डों सहित हमास के कई दर्जन से अधिक सदस्य भी वहां मौजूद थे।
हमास ने इजराइल के दावों को किया खारिज
हमास ने इजराइल के इन दावे का खंडन करते हुए कहा कि उनके नेताओं को निशाना बनाने के बारे में इजराइल के दावे अक्सर झूठे ही साबित होते हैं।
कौन है मोहम्मद दीफ?
बहुत पहले से इजराइल सेना के मुख्य टारगेट रहे मोहम्मद दीफ को इस बार फिर से निशाना बनाया गया है। साल 1995 से दीफ इजराइल के मोस्ट वांटेड वाले आंतकवादियों की लिस्ट में शामिल है।
दीफ पर 1990 और 2000 के दशक की शुरुआत में इजराइल में कई बम विस्फोटों सहित बड़ी संख्या में आतंकवादी हमलों की योजना बनाने और उन्हें अंजाम देने में शामिल होने का आरोप है।
2023 इजराइल हमले में भी है आरोपी दीफ
दीफ को पिछले साल अक्टूबर में हमास द्वारा इजराइल में हुए हमलों के पीछे सभी मास्टरमाइंडों में से एक माना जाता है। हमास के इस हमले में 1200 इजराइली और विदेशी नागरिक मारे गए थे और उसके लड़ाकों द्वारा 251 अन्य लोगों का अपहरण भी किया गया था।
कैसा रहा युद्धविराम वार्ता
हमास के एक अधिकारी ने कहा है कि इस हमले को देखते हुए यह पता चलता है कि इजराइल को युद्धविराम समझौता करने में कोई दिलचस्पी नहीं है। उधर इजराइल और हमास के बीच चल रहे संघर्ष को लेकर कतर और मिस्र में चल रही युद्धविराम वार्ता भी बिना किसी नतीजे का खत्म हो गया है।
मोहम्मद दीफ गंभीर रूप से घायल-दावा
टाइम्स ऑफ इजराइल ने सऊदी अरब के अल-हदथ चैनल का हवाला देते हुए बताया कि शनिवार के हमले में दीफ गंभीर रूप से घायल हो गया जबकि राफा सलामा मारा गया है। मिस्र और जॉर्डन ने इजराइली हमले की निंदा की है।
विपक्षी नेता येयर लैपिड ने हमास के सैन्य प्रमुख मुहम्मद दीफ को निशाना बनाकर किए गए हमले के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित करने के लिए प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की आलोचना की है। उन्होंने कहा है कि इस हमले में दीफ को केवल टारगेट किया गया है, उसके मारे जाने की पुष्टि नहीं हुई है।
मारा गया है हमास का एक वरिष्ठ कमांडर
इजराइल पर सात अक्टूबर को हुए हमले की साजिश रचने में शामिल हमास का एक वरिष्ठ कमांडर गाजा शहर पर इजराइली हवाई हमले में मारा गया। इजराइल रक्षा बलों की ओर से ये बात कही गई है।
इजराइली सेना ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि मारे गए कमांडर का नाम अयमान शोवाडेह है, फिलहाल वो हमास की शेजैया बटालियन का डिप्टी कमांडर था और पहले हमास के संचालन मुख्यालय में एक प्रमुख ऑपरेटिव था। बयान के अनुसार, शोवाडेह ने इजरायली सैनिकों के खिलाफ कई हमलों का संचालन किया था।
समाचार एजेंसी आईएएनएस के इनपुट के साथ