इस्लामाबाद: पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो के एक बयान को लेकर पाकिस्तान में हंगामा मच गया है। पूर्व प्रधानमंत्री और जेल में बंद इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) ने भी भुट्टों पर निशाना साधा है। वहीं, आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा चीफ हाफिज सईद के बेटे तल्हा ने भी तीखी प्रतिक्रिया दी है। 

तल्हा ने कहा कि भुट्टो ने 'गैरजिम्मेदाराना प्रस्ताव' रखा। यह पूरा विवाद भुट्टो के अल जजीरा को दिए एक इंटरव्यू से जुड़ा है जिसमें उन्होंने कहा था कि पाकिस्तान हाफिज सईद और मौलाना मसूद अजहर को भारत को सौंपने के लिए तैयार है। तल्हा को भी सईद की तरह अमेरिका ने वैश्विक आतंकी घोषित कर रखा है।

भुट्टो के बयान पर भड़का हाफिज सईद का बेटा

तल्हा ने कहा कि पाकिस्तानी नागरिकों के प्रत्यर्पण की पेशकश करने के बजाय पाकिस्तान सरकार को भारतीय नेताओं के प्रत्यर्पण की मांग करनी चाहिए। तल्हा ने भुट्टो की विश्वसनीयता पर सवाल उठाते हुए आरोप लगाया कि उनके परिवार का पाकिस्तान के खिलाफ पश्चिमी और भारतीय नैरेटिव को आगे बढ़ाने का इतिहास रहा है। 

भुट्टो ने शुक्रवार को कतर स्थित अल जजीरा के साथ इंटरव्यू के दौरान कहा था कि उनके देश को हाफिज सईद और मसूद अजहर जैसे आतंकवादियों को भारत के साथ भरोसा बेहतर करने के लिए प्रत्यर्पित करने पर कोई आपत्ति नहीं है। भुट्टो ने एक सवाल के जवाब में कहा था कि  पाकिस्तान उन लोगों को भारत को प्रत्यर्पित करने के लिए तैयार है, बशर्ते नई दिल्ली इस प्रक्रिया में सहयोग करने की इच्छा दिखाए।

इस बयान के बाद रविवार को जारी वीडियो में तल्हा ने दावा किया कि भुट्टो के बयान ने दुनिया भर में पाकिस्तान को शर्मसार कर दिया है। उन्होंने कहा, 'बिलावल भुट्टो का अपने पिता को शत्रु देश भारत को सौंपने का सुझाव अस्वीकार्य है और हम, हमारा समुदाय इसका विरोध करेगा।' तल्हा ने कहा कि भुट्टो असली मुस्लिम नहीं हैं और वह कैसे उसके पिता के लिए ऐसे प्रस्ताव रख सकते हैं।

इमरान की पार्टी ने भुट्टो को घेरा

भुट्टो के बयान पर पाकिस्तान में राजनीतिक बयानबाजी भी जारी है। पाकिस्तानी अखबार डॉन की एक रिपोर्ट के अनुसार इमरान की पार्टी पीटीआई के प्रवक्ता शेख वकास अकरम ने कहा कि बिलावल भुट्टो का प्रस्ताव गलत है और पाकिस्तान की राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए हानिकारक है।

उन्होंने यह भी कहा कि इस तरह के बयान अंतरराष्ट्रीय मंचों पर देश को अपमानित करते हैं। रिपोर्ट के अनुसार, अकरम ने कहा, 'हम यह नहीं समझ पा रहे हैं कि बिलावल भारत को खुश करने के लिए इतने उत्सुक क्यों हैं।'

पीटीआई प्रवक्ता ने यह भी कहा कि बिलावल बार-बार साबित कर रहे हैं कि उनमें राजनीतिक बुद्धि, दूरदर्शिता और क्षेत्रीय भूराजनीति की समझ की कमी है।
उन्होंने कहा, 'पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) की स्थापना जुल्फिकार अली भुट्टो ने कश्मीर की विरासत पर की थी, लेकिन आज बिलावल कश्मीरी खून की कीमत पर राजनीतिक लाभ हासिल करने के लिए उस विरासत के साथ विश्वासघात कर रहे हैं।'

वहीं, लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी)/जमात उद दावा (जेयूडी) की एक राजनीतिक शाखा पाकिस्तान मरकजी मुस्लिम लीग ने एक बयान में आरोप लगाया कि भारत का हाथ पाकिस्तान में आतंकवाद में शामिल है और वह (भारत) पाकिस्तान और दुनिया के अन्य हिस्सों में आतंकवादी अभियानों का मास्टरमाइंड रहा है।