Table of Contents
बर्लिन: सऊदी अरब ने जर्मनी के मैगडेबर्ग में क्रिसमस बाजार में हुए हमले की निंदा की। हमले में एक बच्चे सहित 2 लोगों की मौत हो गई और कम से कम 68 अन्य लोग घायल हुए। इस घटना का आरोपी तालेब ए. सउदी अरब का मूल निवासी है। वह पेशे से एक डॉक्टर है और 2006 से जर्मनी में रह रहा है। उसे गिरफ्तार किया जा चुका है।
यह घटना शुक्रवार शाम को घटी जब एक कार भीड़भाड़ वाले बाजार में घुस गई। यह बाजार क्रिसमस के लिए सामान खरीदने आए लोगों से भरा हुआ था। घटना के बाद आरोपी तालेब ए. को गिरफ्तार कर लिया गया। राज्य के प्रीमियर रीनर हसेलॉफ के अनुसार, तालेब सैक्सोनी-अनहाल्ट में काम कर रहा है।
जर्मनी की घटना पर सऊदी अरब ने जारी किया बयान
शुक्रवार को एक बयान में सऊदी विदेश मंत्रालय ने हमले की निंदा करते हुए कहा, "सऊदी अरब का विदेश मंत्रालय जर्मनी के मैगडेबर्ग में हुई घटना की कड़ी निंदा करता है, जिसमें एक कार भीड़ में घुस गई थी। इसमें कई लोग मारे गए थे।"
बयान में कहा गया, "सउदी अरब जर्मनी के लोगों और पीड़ितों के परिवारों के साथ अपनी एकजुटता व्यक्त करता है। हम हिंसा के खिलाफ अपने रुख की पुष्टि करते हैं और शोक में डूबे परिवारों, सरकार और जर्मनी के लोगों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करते हैं। हम घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं।"
बीएमडब्ल्यू कार से लोगों को कुचलने की कोशिश
घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज में दिख रहे संदिग्ध व्यक्ति को पुलिस द्वारा हिरासत में लिए जाने के बाद बुरी तरह क्षतिग्रस्त काली कार के पास जमीन पर लेटा हुआ दिखाया गया है। स्थानीय मीडिया के अनुसार यह गाड़ी एक काले रंग की बीएमडब्ल्यू कार है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, यह कार शाम करीब 7:04 बजे बाजार में दहशत मचाती हुई घुसी।
पुलिस ने बताया कि कार को रोके जाने से पहले वह बाजार से कम से कम 400 मीटर की दूरी तय कर चुकी थी। हमले के तुरंत बाद मैगडेबर्ग के सिटी हॉल के पास स्थित चहल-पहल वाला क्रिसमस बाजार बंद कर दिया गया। पीड़ितों की सहायता के लिए एम्बुलेंस और दमकल कर्मियों सहित आपातकालीन सेवाएं तुरंत मौके पर पहुंची।
Update on German Christmas Market attack
Mans name is Al Abdulmohsen, he is from Saudi Arabia and he has been in Germany since 2006 as a doctor in Psychiatry at a correctional facility in Bernberg, he is 50 years old.
He rented a BMW and then plowed into the crowd.
Two people… https://t.co/aRD4WZpsSZ pic.twitter.com/e9Ki0HT59s
— 𝕲𝖊𝖗𝖒𝖆𝖓𝖎𝖈 𝕱𝖗𝖊𝖓 (@DeutscherJ1776) December 21, 2024
2016 में जर्मनी में हुआ था ऐसा ही हमला
बता दें कि लगभग 237,000 की आबादी वाला जर्मनी का मैगडेबर्ग शहर, बर्लिन से लगभग 150 किलोमीटर पश्चिम में सैक्सोनी-एनहाल्ट में स्थित है। इससे पहले साल 2016 में भी जर्मनी की राजधानी बर्लिन में क्रिसमस बाजार में ऐसा ही हमला हुआ था।
उस समय एक ट्रक को जानबूझकर भीड़ में घुसा दिया गया था, जिसमें 12 लोग मारे गए थे और 70 से अधिक घायल हो गए थे। हमलावर इटली भाग गया था, जहां बाद में पुलिस ने उसे गोली मार दी थी। मैगडेबर्ग घटना की जांच जारी है और अधिकारी हमले के पीछे के मकसद का पता लगाने में जुटे हैं।
(यह कहानी आईएएनएस समाचार एजेंसी की फीड द्वारा प्रकाशित है। इसका शीर्षक बोले भारत न्यूज डेस्क द्वारा दिया गया है।)