गाजा नागरिक सुरक्षा एजेंसी ने कहा है कि 5 अगस्त को इजराइली हमले में 26 लोगों की मौत हो गई। ये लोग फिलिस्तीन की सीमा पर वितरण केंद्रो के पास खड़े थे।
नागरिक सुरक्षा के प्रवक्ता महमूद बस्सल ने एएफपी को बताया कि दक्षिणी गाजा के खान यूनिस के पास वितरण केंद्रों के पास सहायता का इंतजार कर रहे लोगों पर इजराइली गोलीबारी में 8 लोगों की मौत हो गई।
छह और लोग मारे गए
वहीं, केंद्रीय गाजा में वितरण केंद्र में खाने के इंतजार में खड़े छह और लोग मारे गए और 21 लोग घायल हो गए। वहीं, इजराइली सेना ने एएफपी को बताया कि वह इन घटनाओं की जांच कर रही है।
इससे पहले 3 अगस्त को भी ऐसी ही एक घटना हुई थी जिसमें 23 लोगों की मौत हो गई थी। ये लोग खाने के इंतजार ने जीएचएफ वितरण केंद्रों के पास खाने की तलाश में लगे थे।
जीएचएफ केंद्रों की स्थापना
जीएचएफ केंद्रों को इजराइल द्वारा स्थापित किया गया है। इन्हें संयुक्त राष्ट्र द्वारा संचालित खाद्य केंद्रों के विकल्प के तौर पर शुरू किया गया है। संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट के मुताबिक, इन केंद्रों के बाहर 27 मई से 31 जुलाई के बीच खाने का इंतजार कर रहे 859 लोग मारे गए हैं। इसके साथ ही संयुक्त राष्ट्र के खाद्य केंद्रों पर भी सैकड़ों लोग मारे गए हैं।
इस बीच इजराइली नाकाबंदी के कारण गाजा पट्टी में कुपोषण लगातार बढ़ रहा है। बीते एक महीने में कुपोषण से करीब 50 से अधिक लोग मारे गए हैं। यहां पर युद्ध की शुरुआत से इजराइल ने सामान और सहायता पर रोक लगा दी है। ज्ञात हो कि यह गाजा में यह युद्ध 7 अक्तूबर 2023 से शुरू हुआ था। ऐसे में बंदी के कारण जरूरी सुविधाओं जैसे मेडिकल सप्लाई आदि की आपूर्ति भी बाधित है। ऐसे में लोगों को हर तरफ से मार झेलनी पड़ रही है।