फ्रांस में स्कूल में छात्रों पर चाकू से हमला, 1 की मौत और 3 घायल

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हमलावर युवक ने एडोल्फ हिटलर के प्रति प्रशंसा व्यक्त की थी। कई कक्षाओं में हमले करने के बाद शिक्षकों ने उसे पकड़ लिया था।

France Knife Attack

Photograph: (IANS)

पेरिस: पश्चिमी फ्रांस के नांतेस (नांत) में एक हाई स्कूल का छात्र चाकू लेकर स्कूल में घुस गया। इसके बाद उसने कम से कम चार छात्रों पर चाकू से हमला कर दिया। 

गुरुवार को बीएफएमटीवी ने विभिन्न स्रोतों के हवाले से बताया कि चाकू हमले में गंभीर चोटों के कारण एक छात्र की मौत हो गई। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, बीएफएमटीवी ने बताया कि पुलिस के पहुंचने से पहले ही शिक्षकों ने हमलावर को रोक लिया था। हमलावर हाई स्कूल का छात्र है, जिसे हिरासत में ले लिया गया है।

हिटलर की प्रशंसा करता नजर आया हमलावर

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवक ने एडोल्फ हिटलर के प्रति प्रशंसा व्यक्त की थी। कई कक्षाओं में हमले करने के बाद शिक्षकों ने उसे पकड़ लिया था। इसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस ने उसे हिरासत में लिया, लेकिन मनोवैज्ञानिक जांच के बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।

संदिग्ध ने हमलों से ठीक पहले अन्य छात्रों को एक अस्पष्ट ईमेल भेजा था। नांतेस के अभियोक्ता एंटोनी लेरॉय ने पत्रकारों को बताया, "जांच करने वाले मनोचिकित्सक ने बताया कि संदिग्ध का स्वास्थ्य पुलिस हिरासत के लिए ठीक नहीं है।"

50 जांचकर्ता मामले की जांच में जुटे

हमले की घटना फ्रांस के पश्चिमी शहर नांतेस के नोट्रे-डेम डे टाउट्स-आइडेस ग्रामर स्कूल की है। फ्रांस के आंतरिक मामलों के मंत्री ब्रूनो रेटायो ने करीब 50 जांचकर्ताओं को जांच में लगाया है।

फ्रांस के प्रधानमंत्री फ्रेंकोइस बायरू ने हमले के बाद स्कूलों के आसपास और भीतर नियंत्रण बढ़ाने का आह्वान किया है। साथ ही आगे चाकू से होने वाले हमलों को रोकने के लिए प्रस्ताव मांगे।

राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने एक्स पर कहा कि हमलावर को पकड़कर शिक्षकों ने एक बड़ी दुर्घटना को होने से रोक लिया।

बता दें कि फ्रांस की शिक्षा मंत्री एलिजाबेथ बोर्न ने फरवरी में कहा था कि पुलिस बढ़ते हमलों से निपटने के लिए स्कूलों के पास छिपे हुए चाकू और अन्य हथियारों की तलाश शुरू करेगी। उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि नांतेस में अभियोजक शुक्रवार को हमले के बारे में अधिक जानकारी देने के लिए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित करेंगे।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article