ईरान पर अमेरिकी ऑपरेशन के प्रति फ्रांस ने जताई चिंता, कहा- युद्ध विस्तार पर लगे रोक

अमेरिका द्वारा ईरान के परमाणु ठिकानों को निशाना बनाए जाने को लेकर फ्रांस ने चिंता व्यक्त की है और कहा है कि वह इन हमलों में न तो शामिल था न ही किसी प्रकार का हिस्सा था।

FRANCE EXPRESSED CONCERN OVER AMERICA AIR STRIKE ON IRAN NUKE

ईरान पर अमेरिकी कार्रवाई को लेकर फ्रांस ने व्यक्त की चिंता Photograph: (आईएएनएस)

पेरिस: ईरान में तीन परमाणु ठिकानों पर अमेरिकी हवाई हमलों के बाद फ्रांस ने गहरी चिंता व्यक्त की है। फ्रांस ने रविवार को एक बयान जारी कर स्पष्ट किया कि "इन हमलों में न तो वह शामिल था और न ही इसकी कोई योजना का हिस्सा रहा।"

फ्रांस के विदेश मंत्रालय ने अमेरिका, ईरान और इजरायल से संयम बरतने की अपील करते हुए कहा कि मध्य पूर्व में बढ़ते तनाव को फैलने से रोकना अत्यंत आवश्यक है।

मंत्रालय ने कहा कि इस क्षेत्र में किसी भी प्रकार का युद्ध व्यापक संकट को जन्म दे सकता है।

ईरान के परमाणु हथियार के सख्त खिलाफ

बयान में कहा गया कि ईरान-इजरायल तनाव को देखते हुए फ्रांस की प्राथमिकता अपने नागरिकों, अधिकारियों और मध्य पूर्व में मौजूद फ्रांसीसी साझेदारों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है।

फ्रांस ने एक बार फिर दोहराया कि वह ईरान द्वारा परमाणु हथियार प्राप्त करने के सख्त खिलाफ है। बयान में कहा गया कि इस संकट का स्थायी समाधान केवल परमाणु अप्रसार संधि के ढांचे के तहत संवाद और समझौते से ही संभव है।

फ्रांस ने अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) द्वारा जारी उस रिपोर्ट का संज्ञान लिया है जिसमें कहा गया है कि अब तक ईरान में अमेरिकी हमलों के बाद किसी भी स्थान पर रेडिएशन का खतरनाक स्तर नहीं पाया गया है।

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने हालात की गंभीरता को देखते हुए आपात रक्षा कैबिनेट बैठक बुलाने की घोषणा की है। उन्होंने सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान समेत कई क्षेत्रीय और यूरोपीय नेताओं से बात की और आगे भी उच्चस्तरीय वार्ताओं की योजना है।

अमेरिका ने परमाणु ठिकानों को बनाया निशाना

इससे पहले रविवार सुबह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने घोषणा की कि अमेरिका ने ईरान के तीन प्रमुख परमाणु स्थलों फोर्डो, नतांज और इस्फाहान पर हमले किए हैं। ट्रंप ने चेतावनी दी कि यदि ईरान ने इजरायल के खिलाफ अपना रवैया नहीं बदला, तो "आने वाले दिनों में और भी सटीक और घातक हमले किए जाएंगे।"

ट्रंप ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “यह जारी नहीं रह सकता। या तो अब शांति होगी या ईरान के लिए एक बड़ी त्रासदी।”

उन्होंने यह भी कहा कि इन हमलों का मकसद ईरान की परमाणु क्षमता को पंगु बनाना और दुनिया के 'सबसे बड़े आतंकी प्रायोजक' की परमाणु धमकी को खत्म करना था।

(यह खबर आईएएनएस समाचार एजेंसी की फीड द्वारा प्रकाशित है। इसका शीर्षक बोले भारत न्यूज डेस्क द्वारा दिया गया है।)

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article