कौन हैं इजराइल की वो चार महिला बंधक जिन्हें हमास ने रिहा किया है?

रिपोर्ट के मुताबिक चारों महिलाएं इजराइली सैनिक हैं, जिन्हें 7 अक्टूबर को हमास के हमले के दौरान इजराइल के नाहल ओज सैन्य अड्डे से गाजा ले जाया गया था।

एडिट
Hamas releases four Israeli female hostages (Photo- IANS)

इजराइल की चार महिला बंधकों को हमास ने रिहा किया (फोटो- IANS)

गाजा सिटी: हमास ने बंधक बनाई गईं चार इजराइली महिलाओं को रेड क्रॉस को सौंप दिया है। इन चारों की रिहाई गाजा संघर्ष विराम समझौते के तहत हुई। इनकी रिहाई के बदले में इजराइल फिलिस्तीनी कैदियों को मुक्त करेगा।

इजराइल रक्षा बलों (आईडीएफ) ने पुष्टि की है कि चारों बंधक रेड क्रॉस के पास हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक चारों महिलाओं की रिहाई से पहले गाजा शहर के फिलिस्तीन चौक पर हमास के बंदूकधारी और बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ इक्ट्ठा हो गई।

महिलाओं को एक फिलिस्तीनी वाहन से बाहर निकालकर मंच पर लाया गया। उन्होंने मुस्कुराते हुए भीड़ की ओर हाथ हिलाया। फिर वे रेड क्रॉस की गाड़ियों में बैठ गईं।

तेल अवीव में खुशी की लहर

चारों बंधकों को जैसे ही गाजा में रेड क्रॉस को सौंप गाया, तेल अवीव के एक चौक पर खुशी की लहर दौड़ गई, जहां बंधकों के परिवार और दोस्त जमा हुए थे।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बड़ी स्क्रीन पर चारों की रिहाई को लाइव दिखाया गया और तेल अवीव में लोगों को रोते, मुस्कुराते और एक-दूसरे को गले लगाते हुए देखा गया।

हमास ने जिनको रिहा किया है उनमें - इजराइल के मोशाव येरुहाव की 19 वर्षीय लिरी अलबाग, यरूशलेम की 20 वर्षीय करीना एरीव, मध्य इजराइल के पेटाह टिकवा की 20 वर्षीय डेनियल गिल्बोआ और मध्य इजराइल के राआनाना की 20 वर्षीय नामा लेवी शामिल हैं।

इजराइली सैनिक हैं चारों महिलाएं

रिपोर्ट के मुताबिक चारों महिलाएं इजराइली सैनिक हैं, जिन्हें 7 अक्टूबर को हमास के हमले के दौरान इजराइल के नाहल ओज सैन्य अड्डे से गाजा ले जाया गया था। वे एक सैन्य निगरानी इकाई की सदस्य थीं।

इन चारों के बदले इजराइल 200 फिलिस्तीनी बंदियों को मुक्त करेगा। इजरायल कुल मिलाकर 1800-1900 फिलिस्तीनी बंदियों को रिहा करेगा।

रविवार को लागू समझौते की शर्तों के तहत, इजराइल ने युद्धविराम के पहले चरण के दौरान गाजा में बंद प्रत्येक इजराइली सैनिक के बदले 50 फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा करने और किसी भी अन्य महिला बंदी के बदले 30 कैदियों को रिहा करने पर सहमति जाहिर की है।

युद्ध विराम के बाद दूसरी बार अदला-बदली

पिछले रविवार को युद्ध विराम लागू होने के बाद से यह कैदियों की दूसरी अदला-बदली होगी। पहले आदान-प्रदान में तीन महिला इजराइली बंधकों और 90 फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा किया गया था।

युद्ध विराम अमेरिका, कतर और मिस्र के नेतृत्व में इजराइल और हमास के बीच कई महीनों तक चली अप्रत्यक्ष वार्ता के बाद संपन्न हुआ।

युद्ध विराम समझौते ने उस युद्ध पर विराम लगा दिया जो 7 अक्टूबर 2023 को हमास के इजराइल पर हमले के बाद शुरू हुआ। लगभग 1,200 लोग मारे गए और 251 को बंधक बनाकर वापस गाजा ले जाया गया।

7 अक्टूबर 2023 से अब तक गाजा पर इजराइल के युद्ध में कम से कम 47,283 फिलिस्तीनी मारे गए और 111,472 घायल हुए हैं।

(यह खबर आईएएनएस समाचार एजेंसी की फीड द्वारा प्रकाशित है। इसका शीर्षक बोले भारत न्यूज डेस्क द्वारा दिया गया है।)

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article