Photograph: (आईएएनएस )
वॉशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को एक बार फिर भारत- पाकिस्तान के बीच हाल में हुए संघर्ष को रोकने का श्रेय लेते हुए कहा कि दोनों परमाणु संपन्न देश 'एक-दूसरे पर हमला' कर रहे थे और 'व्यापार वार्ता के जरिए' तनाव कम होने से पहले 'चार-पाँच जेट मार गिराए गए' थे।
व्हाइट हाउस में रिपब्लिकन सांसदों के साथ एक निजी रात्रिभोज में बोलते हुए ट्रंप ने कहा, 'हमने कई युद्ध रोके। और ये गंभीर थे, भारत और पाकिस्तान, जो चल रहा था....ये दो गंभीर परमाणु संपन्न देश हैं, और वे एक-दूसरे पर हमला कर रहे थे। आप जानते हैं, यह युद्ध का एक नया रूप लग रहा था।'
ट्रंप ने आगे कहा, 'विमानों को हवा में मार गिराया जा रहा था...पाँच, पाँच, चार या पाँच, लेकिन मुझे लगता है कि असल में पाँच जेट मार गिराए गए थे।' ट्रंप ने अपने बयान इसका जिक्र नहीं किया कि वे भारत या पाकिस्तान किसके लड़ाकू विमान गिराए जाने की बात कह रहे हैं।
'व्यापार वार्ता रोकने की दी थी धमकी'
ट्रंप ने आगे बताया कि कैसे उनके प्रशासन ने तनाव कम करने के लिए व्यापार वार्ताओं का सहारा लिया। ट्रंप ने कहा, 'भारत और पाकिस्तान इस पर बातचीत कर रहे थे, और वे आगे-पीछे हो रहे थे, और यह मामला बढ़ता ही जा रहा था, और हमने इसे व्यापार के जरिए सुलझा लिया। हमने कहा- आप लोग एक व्यापार समझौता करना चाहते हैं।'
उन्होंने आगे कहा, 'अगर आप हथियार एक दूसरे पर ऐसे ही फेंकते रहे, और शायद परमाणु हथियार, दोनों ही बहुत शक्तिशाली परमाणु शक्ति संपन्न देश हैं, तो हम व्यापार समझौता नहीं कर रहे हैं।'
ट्रंप ने यह भी दावा किया कि अमेरिका ने ईरान के परमाणु कार्यक्रम को भी नष्ट कर दिया। उन्होंने ज़ोर देकर कहा, 'आपने हाल ही में देखा कि हमने ईरान में क्या किया, जहाँ हमने उनकी परमाणु क्षमता को पूरी तरह से नष्ट कर दिया।'
ट्रंप पहले भी कई बार करते रहे हैं ऐसा दावा
वैसे, यह पहली बार नहीं है जब ट्रंप ने ऐसा दावा किया हो। इस हफ्ते की शुरुआत में उन्होंने कहा था, 'हम युद्धों को सुलझाने में बहुत कामयाब रहे हैं। भारत और पाकिस्तान हैं। रवांडा और कांगो हैं, ये 30 सालों से चल रहा था। वैसे, जिस तरह से चल रहा था, उससे तो भारत और पाकिस्तान एक हफ्ते के अंदर ही परमाणु युद्ध में उलझ जाते। ये बहुत बुरी तरह से चल रहा था, और हमने व्यापार के जरिए ऐसा किया।'
ट्रंप ने कहा था, 'मैंने कहा, जब तक आप इस मामले को सुलझा नहीं लेते, हम आपसे व्यापार पर बात नहीं करेंगे,' और उन्होंने ऐसा किया, और वे दोनों महान, महान नेता थे, और वे महान थे।'
गौरतलब है कि ट्रंप के दावों से इतर भारत कहता रहा है कि जब पाकिस्तान के सैन्य अभियान महानिदेशक (DGMO) ने अपने भारतीय समकक्ष से जमीन, हवा और समुद्र में सभी तरह के हमले रोकने का अनुरोध किया, तब बात संघर्ष विराम तक पहुंची।
बता दें कि 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में हुए एक घातक आतंकी हमले के बाद तनाव तेजी से बढ़ गया था। पहलगाम में पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों द्वारा किए गए इस हमले में 26 लोग मारे गए थे। जवाब में, भारत ने 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया, जिसमें भारतीय वायु सेना (IAF) ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) के अंदर नौ प्रमुख आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया।
पाकिस्तान ने इसके बाद ड्रोन और मिसाइल हमलों से जवाबी कार्रवाई करने की कोशिश की, लेकिन भारतीय वायु रक्षा प्रणालियों ने सभी आने वाले खतरों को सफलतापूर्वक नाकाम कर दिया। तनाव बढ़ने पर भारतीय वायुसेना ने नूर खान और रहीम यार खान जैसे रणनीतिक ठिकानों सहित 11 पाकिस्तानी हवाई अड्डों पर सटीक हमले किए। हालाँकि भारत में किसी के हताहत होने या किसी संरचनात्मक क्षति की सूचना नहीं मिली, लेकिन भारतीय सेना ने जरूर सीमा पार हमलों से हुए नुकसान के कुछ तस्वीरें जारी की।