नेपाल के काठमांडू में प्लेन क्रैश, एयरपोर्ट पर टेक ऑफ के दौरान हादसे में 18 लोगों की मौत

एक रिपोर्ट के अनुसार, विमान को काठमांडू से पोखरा मरम्मत के लिए ले जाया जा रहा था तभी यह हादसा हुआ है।

एडिट
flight accident in Kathmandu Nepal 5 people killed many injured in Saurya Airlines plane crash during takeoff

प्रतकात्मक फोटो (फोटो- IANS)

काठमांडू: नेपाल की राजधानी काठमांडू में एक विमान के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने की खबर सामने आ रही है। टेकऑफ के दौरान हुई है हादसे में 18 यात्रियों की जान चली गई है। विमान में चालक दल और तकनीकी कर्मचारियों सहित 19 लोग सवार थे जो काठमांडू से पोखरा से जा रहा था। हादसे में विमान के 37 वर्षीय कप्तान मनीष शाक्य ही केवल बच पाए हैं जिनके इलाज के लिए उन्हें सिनामंगल के एक अस्पताल में ले जाया गया है।

2003 में बने सौर्या एयरलाइंस का विमान 9N-AME (CRJ 200) काठमांडू के त्रिभुवन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उड़ान भरते समय दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो भी सामने आए हैं जिसमें विमान को टेकऑफ के बाद जमीन से टकराते हुए देखा जा सकता है।

रनवे पर फिसल जाने से हुआ हादसा-रिपोर्ट

घटनास्थल पर पुलिस और अग्निशमन विभाग के कर्मचारी मौजूद हैं और बचाव अभियान चला रहे हैं। खबर है कि यह हादसा बुधवार सुबह 11 बजे हुआ है। शुरुआती रिपोर्ट के अनुसार, विमान जब उड़ान भरने की कोशिश कर रहा तब वह रनवे पर फिसल गया था। इसके बाद विमान में आग लग गई थी और पूरा इलाका धुंआ से भर गया था।

खबर यह भी है कि विमान को काठमांडू से पोखरा मरम्मत के लिए ले जाया जा रहा था तभी यह हादसा हुआ है।

सौर्य एयरलाइंस के बारे में

साल 2019 में सौर्य एयरलाइंस को भारत के कुबेर ग्रुप ने 630 मिलियन (63 करोड़) नेपाली रुपए में अधिग्रहण कर लिया था। एक रिपोर्ट के अनुसार, अधिग्रहण के बाद कुबेर ग्रुप द्वारा साल 2021 में सौर्य एयरलाइंस को रिब्रॉड करने की योजना बनाई गई थी लेकिन कुछ कारणोों के चलते ऐसा नहीं हो पाया था।

एक अन्य रिपोर्ट के अनुसार, काठमांडू हवाई अड्डे ने छह दिसंबर 2018 को सौर्य एयरलाइंस की सभी उड़ानें पर रोक लगा दी थी। यह रोक एयरलाइंस द्वारा कर्ज को अदा नहीं करने पर लगाई गई थी।

ऐसे में जब एयरलाइंस ने हवाई अड्डे पर बकाया 355 हजार डॉलर के कर्ज का एक हिस्सा जमा कर दिया था तब आठ मार्च 2019 को उसके फ्लाइट्स को उड़ान भरने की इजाजत दी गई थी।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article