वॉशिंगटनः टेक अरबपति एलन मस्क और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच मतभेद अब और तीखे होते जा रहे हैं। जेफरी एपस्टीन से जुड़े दस्तावेजों के नए खुलासों के बीच मस्क ने अमेरिकी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि वह पूरी तरह टूट चुकी है और एपस्टीन की क्लाइंट लिस्ट में किसी के खिलाफ आज तक कोई चार्ज नहीं दायर किया गया है।
एलन मस्क का यह बयान ऐसे समय में आया है जब यह रिपोर्टें सामने आई हैं कि ट्रंप प्रशासन और एफबीआई ने इस बात से इनकार किया था कि एपस्टीन ने प्रभावशाली लोगों को ब्लैकमेल किया, कोई "क्लाइंट लिस्ट" थी या फिर उसकी हत्या की गई।
मस्क ने एक्स पर एक मीम साझा किया, जिसमें लिखा था, "एपस्टीन की लिस्ट में जितने लोगों को गिरफ्तार किया गया है, उससे ज़्यादा गिलहरियाँ और रैकून पकड़े गए हैं।" इसके साथ मस्क ने लिखा कि उन्होंने पीनट को गिरफ्तार किया और मार डाला, लेकिन एपस्टीन की लिस्ट में किसी पर चार्ज तक नहीं लगाया। सरकार पूरी तरह टूट चुकी है।
They arrested (and killed) Peanut, but have not even tried to file charges against anyone on the Epstein client list.
— Elon Musk (@elonmusk) July 8, 2025
Government is deeply broken. pic.twitter.com/YndRadQUBE
कौन है 'पीनट'?
‘पीनट’ कोई व्यक्ति नहीं, बल्कि एक इंटरनेट-संवेदनशील गिलहरी थी। इसे मार्क लोंगो नामक एक व्यक्ति ने 2017 में बचाया था और उसके बाद इंस्टाग्राम पर वह मशहूर हो गई। पीनट और अन्य जानवरों के जीवन को लोंगो ने सोशल मीडिया पर साझा किया, जिससे उनके फॉलोअर्स की संख्या एक मिलियन के करीब पहुंच गई थी।
लेकिन अक्टूबर 2024 में न्यूयॉर्क राज्य की एजेंसियों ने यह कहते हुए पीनट को जब्त कर लिया कि न्यूयॉर्क में गिलहरी पालना गैरकानूनी है। इसके बाद उसे दया मृत्यु (euthanasia) दे दी गई, जिससे सोशल मीडिया पर भारी विरोध हुआ।
एलन मस्क ने तब इस कार्रवाई की आलोचना करते हुए लिखा था, "सरकार को यह हक नहीं है कि वह आपके घर में घुसे और आपके पालतू जानवर को मार डाले! अगर पालतू गिलहरी रखना अवैध है भी, तो उसे मारने के बजाय जंगल में क्यों नहीं छोड़ा गया?"
मस्क ने उस समय ट्रंप का समर्थन करते हुए लिखा था, "राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप गिलहरियों को बचाएंगे 🐿️ 😢 RIP P’Nut." लेकिन अब समीकरण बदल चुके हैं। एलन मस्क अब ट्रंप के सहायक से उनके कटु आलोचक बन चुके हैं।
इसे भी पढ़ेंः क्या है 'एपस्टीनफाइल्स', राष्ट्रपति ट्रंप के गले का फांस क्यों बना हुआ है?
एपस्टीन फाइल्स पर सीधा हमला
मस्क ने एक और पोस्ट में यह भी दावा किया कि ट्रंप के पूर्व सलाहकार स्टीव बैनन एपस्टीन फाइल्स में शामिल हैं, हालांकि उन्होंने इसके पक्ष में कोई सबूत नहीं दिया। बाद में मस्क ने सवाल उठाया कि लोग ट्रंप पर कैसे भरोसा करें जब वह एपस्टीन फाइल्स सार्वजनिक करने को तैयार नहीं हैं?"