वाशिंगटनः अरबपति एलन मस्क ने व्हाइट हाउस के वरिष्ठ व्यापारिक सलाहकार को फटकार लगाते हुए "सचमुच एक मूर्ख" करार दिया। टेस्ला प्रमुख ने ट्रंप की व्यापार टैरिफ नीतियों की वजह से बढ़ते विवाद के बीच यह बयान दिया है। 

मस्क ने व्यापारिक सलाहकार पीटर नवारो के विषय में सोशल प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट लिखते हुए नवारो को "ईंटों की बोरी से भी अधिक मूर्ख" कहा। दरअसल नवारो ने एक इंटरव्यू में एलन मस्क की आलोचना की थी। नवारो ने इंटरव्यू में मस्क के बारे में कहा था "वह एक कार निर्माता नहीं है। बहुत से मामलों में वह कार असेंबलर हैं।"

ट्रंप की टैरिफ नीति को लेकर हुआ था इंटरव्यू

नवारो को ट्रंप की टैरिफ नीति को लेकर साक्षात्कार लिया गया था। इसमें उन्होंने कहा था कि वह भविष्य में अमेरिका में पु्र्जे देखना चाहते हैं। मस्क ने व्हाइट हाउस की व्यापार नीति के विरोध का संकेत दिया है। मस्क ने नवारो के दावे के बारे में कहा कि उनके दावे "स्पष्ट रूप से झूठे हैं।"

मस्क ने नवारो द्वारा इंटरव्यू में कही गई बातों को एक्स पर शेयर किया जिसमें नवारो ने कहा था कि टेस्ला बैटरियों, इलेक्ट्रानिक सामान, टायरों का आयात करता है और कहा कि मस्क सस्ते विदेशी पुर्जे चाहते हैं।

मस्क ने इसका जवाब देते हुए लिखा कि टेस्ला के पास सबसे ज्यादा अमेरिका में निर्मित कारें हैं। हाल ही में एलन मस्क ने उत्तरी अमेरिका और यूरोप के बीच मुक्त व्यापार क्षेत्र का समर्थन किया था। हालांकि यह ट्रंप की इच्छा के विपरीत है।

ट्रंप की व्यापारिक टीम और डोज प्रमुख मस्क के बीच यह झगड़ा असहमति का सार्वजनिक संकेत है। सरकारी दक्षता विभाग (डोज) का उद्देश्य अमेरिकी सरकार के खर्चों में आने वाली लागत को कम करना है। 

इस मामले में व्हाइट हाउस की प्रवक्ता कैरोलिन लेविट ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि ये दोनों स्पष्ट रूप से अलग व्यक्तित्व हैं जिनके टैरिफ को लेकर विचार भिन्न हैं।