ब्रिटेन में प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने समय से पहले चुनाव कराने का फैसला क्यों किया?

ब्रिटेन में इस साल के अंत में चुनाव होने वाले थे। लेकिन पीएम ऋषि सुनक ने जल्द ही चुनावों का ऐलान कर सभी को चौंका दिया है। \r\n

एडिट
early general elections announced in Britain, know why PM Rishi Sunak is going to vote soon what do the rules say

ऋषि सुनक (फोटो- IANS)

लंदन: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने बुधवार को जुलाई में समय से पहले आम चुनाव कराने का आह्वान कर सबको चौंका दिया। बीबीसी के मुताबिक, बारिश के बीच 10, डाउनिंग स्ट्रीट स्थित अपने आवास के बाहर पत्रकारों को संबोधित करते हुए पीएम सुनक ने कहा कि उन्होंने पहले किंग चार्ल्स से 30 मई को संसद भंग करने के लिए कहा था और इसकी अनुमति दे दी गई। अब तय हो गया कि चुनाव 4 जुलाई को होंगे। हालांकि चुनाव इस साल के अंत में प्रस्तावित थे।

हालांकि यह पहली बार है जब ऋषि सुनक बतौर प्रधानमंत्री उम्मीदवार के वो चुनाव लड़ेंगे। इससे पहले साल 2022 में कंजरवेटिव ने पीएम फेस की घोषणा नहीं की थी और बाद में पार्टी के संसदीय दल ने उन्हें समर्धन दिया था और फिर वे प्रधानमंत्री बन पाए थे। बता दें कि साल 2016 में ब्रेक्सिट जनमत संग्रह के बाद से देश में यह तीसरा आम चुनाव होने जा रहा है।

अपनी सरकार के कामकाज पर क्या बोले ऋषि सुनक

यह देखते हुए कि पिछले पांच वर्षों में देश को द्वितीय विश्‍व युद्ध के बाद सबसे चुनौतीपूर्ण समय से जूझते देखा गया है, सुनक ने अपनी घोषणा से पहले कैबिनेट बैठक की अध्यक्षता की। उन्‍होंने कहा कि देश ने उन चुनौतियों से लड़ाई लड़ी है और इससे उन्हें ब्रिटिश होने पर गर्व हुआ है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था अभी भी बढ़ रही है, मुद्रास्फीति सामान्य हो गई है, ब्याज दरें कम हो गई हैं और सरकार की योजना काम कर रही है। हालांकि, उन्होंने स्वीकार किया कि वह मानते हैं कि कई लोगों के लिए चीजें आसान नहीं हैं।

ऋषि सुनक ने लोगों से क्या कहा

हाल के काउंसिल चुनावों में कंजर्वेटिवों के निराशाजनक प्रदर्शन के मद्देनजर 14 साल बाद सत्ता में लौटने की कोशिश कर रही पुनर्जीवित लेबर पार्टी के बीच भारतीय मूल के सुनक ने लोगों से कहा कि अब सवाल यह है कि "आप किस पर भरोसा करते हैं"। उन्होंने कहा, यह ब्रिटेन के भविष्य का फैसला करने का समय है और यह तय करने का कि क्या आप अपने द्वारा बनाए गए भविष्य का निर्माण करना चाहते हैं या उसी स्तर पर वापस जाने का जोखिम उठाना चाहते हैं।

अपनी उपलब्धियों पर क्या बोले प्रधानमंत्री

सुनक ने यह भी स्वीकार किया कि वह यह दावा नहीं कर सकते और न ही करेंगे कि सत्ता में रहते हुए उन्हें सब कुछ ठीक मिला, लेकिन उन्हें इस बात पर गर्व है कि उन्होंने क्या हासिल किया और भविष्य में क्या किया जा सकता है। उन्होंने अपनी उपलब्धियों में एनएचएस को रिकॉर्ड फंडिंग देना, बच्चों की पढ़ाई के स्‍तर में सुधार करना, ऊर्जा सुरक्षा को पर्यावरण हठधर्मिता से ऊपर रखना और रक्षा खर्च बढ़ाना बताया।

आखिर क्यों ऋषि सुनक ने जल्द चुनाव का किया ऐलान

44 साल के सुनक ने जल्दी चुनाव करवाने का ऐलान इसलिए किया है ताकि वे देश के बेहतर इकानॉमिक डेटा का लाभ उठा सके। जब साल 2022 में सुनक प्रधानमंत्री बने थे तब वर्ष के अंत में महंगाई 11 प्रतिशत से अधिक की थी।

इस दौरान महंगाई ऐतिहासिक ऊंचाई पर थी। ऐसे में इस साल मार्च में दरें लगभग तीन साल के नीचले स्तर 2.3 फीसदी पर आ गई है। इस पर वित्त मंत्री जेरेमी हंट ने कहा है कि "यह इस बात का प्रमाण है कि योजना काम कर रही है।

सुनक ने जिस तरीके से एनएचएस को फंडिंग की बात कही है और बच्चों की शिक्षा में किए गए सुधारों पर जोर देते हुए अपनी उपलब्धियां गिनाई है। उन्हें लगता है कि अगले महीने होने वाले चुनावों में उन्हें इसका फायदा मिलेगा।

यही नहीं जिस तरीके से कोरोना काल में लोग परेशान हुए थे और सरकार ने हालात को संभाला था, उससे सुनक का मानना है कि उनकी सरकार मजबूत स्थिति में हैं।

ऐसे में सुनक अपनी सरकार की और उपलब्धियां और योजनाओं को गिनाकर इस बार वोटरों से वोट मांगेगे। हालांकि विपक्षी पार्टी भी इस चुनाव में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है और वे भी वोटरों को लुभाने के लिए कई वादें कर रही है।

ब्रिटेन में चुनाव के नियम क्या है

ब्रिटेन में इस साल अक्टूबर या फिर नंवबर में चुनाव होने वाले थे। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा और प्रधानमंत्री सुनक के ऐलान के बाद चुनावों की तारीखों की औपचारिक ऐलान महाराज चार्ल्स करेंगे।

इसके बाद ब्रिटेन की संसद जल्द ही भंग कर दी जाएगी। 24 मई को संसद का सत्रावसान होगा और मतदान के साथ 30 मई को भंग कर दिया जाएगा। यह प्रक्रिया संसद के विघटन और आह्वान अधिनियम के अनुसार होगा जिसने साल 2022 में निश्चित अवधि के संसद अधिनियम 2011 को प्रतिस्थापित कर दिया था।

सुनक के पास 17 दिसंबर 2024 तक का समय था। वे इस बीच कभी भी आम चुनाव का ऐलान कर सकते थे। भारत की तरह यहां भी पांच साल पर चुनाव होते हैं। ऐसे में पिछले आम चुनाव के बाद संसद की पहली बैठक के बाद पांच साल इस साल के अंत में खत्म हो रहा था।

लेबर पार्टी ने क्या कहा

घोषणा पर प्रतिक्रिया देते हुए लेबर पार्टी के प्रमुख सर कीर स्टार्मर ने कहा कि यह एक ऐसा क्षण है, जिसकी देश को जरूरत है और वह इसका इंतजार कर रहा है। उन्होंने चुनाव अभियान को बेहतर भविष्य सुरक्षित करने का अवसर बताते हुए कहा कि यह समुदायों और देश को बदलने का समय है।

पार्टी ने किया यह वादा

स्टार्मर ने कहा कि लेबर पार्टी पिछले कुछ वर्षों में बदल गई है और देश के लिए ऐसा करने का मौका मांगती है, यह वादा करते हुए कि वह ब्रिटेन को कामकाजी लोगों की सेवा में वापस लाएगी। उन्होंने वादा किया कि यह नदियों में सीवेज बहाए जाने, ए एंड ई में इलाज के लिए इंतजार कर रहे लोगों जैसी चीजों को उलट देगा और बढ़ती बंधक और खाद्य कीमतों की प्रवृत्ति को उलट देगा।

यह बदलाव का समय- कीर स्टार्मर

स्टार्मर ने कहा, लेबर के लिए वोट स्थिरता के लिए वोट है, और एक ऐसी राजनीति के लिए वोट है जो हल्के ढंग से चलती है और अराजकता को रोकती है। उन्होंने कहा, ''यह बदलाव का समय है।'' लिबरल डेमोक्रेट नेता, सर एड डेवी ने कहा कि आम चुनाव "ऋषि सुनक की कंजर्वेटिव सरकार को सत्ता से बाहर करने और जनता जिस बदलाव की मांग कर रही है, उसे लाने का मौका होगा।

समाचार एजेंसी आईएएनएस के इनपुट के साथ

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article