वॉशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को यूरोपीय संघ के सामानों पर और टैरिफ लगाने की धमकी दी। इसके साथ ही वैश्विक ट्रेड वॉर के और बढ़ने की आशंका जताई जाने लगी है। ट्रंप की यह 'धमकी' उस समय आई है जब पहले ही अमेरिका के कई प्रमुख व्यापारिक साझेदारों ने कहा कि वे अमेरिकी राष्ट्रपति के उठाए जा रहे कदमों के खिलाफ जवाबी कार्रवाई करेंगे।

अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि अगर यूरोपीय संघ अगले महीने कुछ अमेरिकी सामानों पर अपने काउंटर टैरिफ योजना को जारी रखता है तो वह अतिरिक्त दंड लगाएंगे। इससे पहले कनाडा और मैक्सिको से स्टील और एल्युमीनियम आयातों पर अतिरिक्त 25 प्रतिशत शुल्क प्रभावी हो गए हैं।

ट्रंप ने व्हाइट हाउस में कहा, 'वे हमसे जो भी शुल्क लेंगे, हम उनसे वसूलेंगे।' ट्रंप की यह कार्रवाई कनाडा द्वारा अमेरिकी टैरिफ के जवाब में अमेरिकी वस्तुओं पर समान टैरिफ लगाने के कदम के बाद आई है। उल्लेखनीय है कि कनाडा अभी अमेरिका के लिए स्टील और एल्युमीनियम का सबसे बड़ा विदेशी आपूर्तिकर्ता है।

सभी का होगा नुकसान: यूएन चीफ

इस बीच संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने 'टैरिफ वॉर' के खिलाफ चेतावनी देते हुए कहा है कि जब सभी देश ऐसी स्थितियों में आएंगे तो 'सभी को नुकसान होगा।' गुटेरेस ने कहा, 'मुझे लगता है कि हम एक वैश्विक अर्थव्यवस्था में रहते हैं। सब कुछ आपस में जुड़ा हुआ है। और जाहिर है, मुक्त व्यापार की स्थिति होने का एक बड़ा फायदा यह है कि इससे सभी देशों को लाभ होने की स्थिति बनती है। जब हम ट्रेड वॉर में उतरते हैं, तो मेरा मानना ​​है कि सभी को नुकसान होगा।'

दूसरी ओर समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार कनाडा के वित्त मंत्री डोमिनिक लेब्लांक ने कहा, 'जब हमारे स्टील और एल्युमीनियम उद्योगों को गलत तरीके से निशाना बनाया जा रहा है, तो हम चुपचाप नहीं बैठेंगे।' 

इस बीच, यूरोपीय संघ के 27 देश ट्रेड वॉर से होने वाले नुकसान के कम जोखिम में हैं। दरअसल, लक्षित उत्पादों का केवल 'छोटा हिस्सा' ही इनकी ओर से अमेरिका को निर्यात किया जाता है। 

यूरोपीय संघ ने क्या कहा है?

यूरोपीय आयोग ने घोषणा की है कि वह यूरोपीय संघ पर अमेरिका द्वारा लगाए गए टैरिफ के जवाब में अमेरिकी आयात पर 'त्वरित और आनुपातिक जवाबी कार्रवाई' शुरू की जाएगी।

यूरोपीय आयोग ने अमेरिका की ओर से आयात पर ज्यादा टैरिफ लगाने के फैसले पर खेद व्यक्त करते हुए इसे 'अनुचित, व्यवसायों और उपभोक्ताओं के लिए हानिकारक बताया। संघ ने कहा कि इससे कीमतें बढ़ जाती हैं।

यूरोपीय संघ राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा एल्यूमीनियम और स्टील के आयात पर बढ़ाए गए टैरिफ के जवाब में अमेरिकी बीफ, पॉल्ट्री, बॉर्बन व्हिस्की और मोटरसाइकिल, मूंगफली के मक्खन और जींस पर टैरिफ बढ़ाने की बात कही है।