ट्रंप ने अपने प्लेटफॉर्म ट्रुथ पर शेयर किया पीएम मोदी का लेक्स फ्रिडमैन के साथ पॉडकास्ट

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी का लेक्स फ्रिडमैन के साथ पॉडकास्ट ट्रुथ पर साझा किया है। इस बातचीत में पीएम मोदी ने ट्रंप की प्रशंसा क थी।

india to start trade deal with america after pausing tariff by america

ट्रंप ने मोदी का पॉडकास्ट ट्रुथ पर किया शेयर Photograph: (IANS)

वाशिंगटनः अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी और लेक्स फ्रिडमैन का पॉडकास्ट अपने सोशल प्लेटफॉर्म ट्रुथ पर शेयर किया है। फ्रिडमैन एक अमेरिकी पॉडकास्टर और एआई रिसर्चर हैं। डोनाल्ड ट्रंप के इस पोस्ट को भारतीय नेता के समर्थन के रूप में देखा जा रहा है। ट्रंप ने भारतीय समयानुसार सुबह यह पोस्ट शेयर की। पीएम मोदी का यह पॉडकास्ट तीन घंटे से अधिक समय का है। 

डोनाल्ड ट्रंप और पीएम मोदी की गहरी मित्रता है। दोनों ही नेताओं की बीते महीने व्हाइट हाउस में मुलाकात हुई थी। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच सौहाद्रपूर्ण बातचीत हुई। इस दौरान ट्रंप ने मोदी को "कठिन वार्ताकार" कहा था। 

ट्रंप से दोस्ती के बारे में चर्चा

फ्रिडमैन के साथ पॉडकास्ट में बातचीत के दौरान पीएम मोदी ने ट्रंप से दोस्ती के बारे में बात की थी। पीएम मोदी ने ट्रंप के विनम्र स्वभाव की प्रशंसा की। इसके साथ ही मोदी ने उनके दूसरी बार राष्ट्रपति चुने जाने पर कहा कि वह पहले कार्यकाल की तुलना में अधिक तैयार दिखते हैं। 

pm modi podcast

पीएम मोदी ने हाल ही में हत्या के प्रयास के बाद भी ट्रंप के दृढ़ संकल्प और अमेरिका के प्रति उनके अटूट समर्पण की प्रशंसा की। उन्होंने कहा, "गोली लगने के बाद भी वह अमेरिका के प्रति अडिग रहे। उनका जीवन उनके देश के लिए था। इससे उनकी अमेरिका फर्स्ट भावना का पता चलता है, ठीक वैसे ही जैसे मैं राष्ट्र प्रथम - भारत प्रथम में विश्वास करता हूं।"

हाउडी मोदी कार्यक्रम को किया याद

प्रधानमंत्री ने 2019 में 'हाउडी मोदी' कार्यक्रम को याद करते हुए कहा कि ट्रंप ने दर्शकों के बीच बैठना चुना और इसे उनकी विनम्रता का प्रमाण बताया। व्हाइट हाउस की अपनी यात्रा का जिक्र करते हुए उन्होंने बताया कि कैसे ट्रंप प्रोटोकॉल तोड़कर व्यक्तिगत रूप से उन्हें राष्ट्रपति निवास के दौरे पर ले गए।

उनसे जब ट्रंप की पिछली टिप्पणी के बारे में पूछा गया कि पीएम मोदी बेहतर वार्ताकार हैं, तो प्रधानमंत्री ने इसका श्रेय अमेरिकी राष्ट्रपति की शालीनता और विनम्रता को दिया। पीएम मोदी ने कहा, "उनके दिमाग में एक स्पष्ट रोडमैप है, जिसमें अच्छी तरह से परिभाषित कदम शामिल हैं, जिनमें से प्रत्येक को लक्ष्यों की ओर ले जाने के लिए डिजाइन किया गया है।" उन्होंने कहा कि वार्ता के लिए उनका अपना दृष्टिकोण हमेशा भारत के हितों से प्रेरित होता है।

चर्चा को आगे बढ़ाते हुए, पीएम मोदी ने टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क के साथ अपने पुराने संबंधों को भी याद किया, जो गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में उनके कार्यकाल से जारी है। उन्होंने अपनी हालिया मुलाकात को गर्मजोशी और पारिवारिक बताया, जिसमें डीओजीई (सरकारी दक्षता विभाग) के लिए मस्क के उत्साह का उल्लेख किया।

 

(आईएएनएस से इनपुट के साथ)

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article