वाशिंगटनः अमेरिका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी कठोर आव्रजन नीतियों को लेकर एक बार फिर अपनी मंशा स्पष्ट की है। उन्होंने एनबीसी न्यूज के कार्यक्रम “मीट द प्रेस” में रविवार को दिए गए इंटरव्यू में कहा कि वे अवैध प्रवासियों को देश से बाहर निकालने और जन्मसिद्ध नागरिकता (बर्थराइट सिटीजनशिप) को समाप्त करने की दिशा में सख्त कदम उठाएंगे।
जब उनसे पूछा गया कि क्या वे अपने कार्यकाल के दौरान सभी अवैध प्रवासियों को अमेरिका से निर्वासित करेंगे, तो ट्रंप ने स्पष्ट रूप से कहा, यह करना ही होगा। उन्होंने कहा कि शुरुआत अपराधियों से की जाएगी और इसे सख्ती से लागू किया जाएगा।
उन्होंने माना कि इस प्रक्रिया में कई चुनौतियां आएंगी, लेकिन देश की सुरक्षा और कानून का पालन सुनिश्चित करना उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने खासतौर पर खतरनाक गैंग एमएस-13 जैसे संगठनों का जिक्र करते हुए कहा, “हम इन खतरनाक और हिंसक लोगों को हमारे परिवारों के पास घूमने नहीं दे सकते।”
‘बर्थराइट सिटीजनशिप खत्म करूंगा’
डोनाल्ड ट्रंप ने कार्यक्रम में साफ तौर पर कहा कि वह अपने कार्यकाल के पहले दिन पैदा होते ही अमेरिकी नागरिकता मिलने के अधिकार को खत्म कर देंगे। जन्मसिद्ध नागरिकता को ट्रंप ने बेतुका कानून करार दिया और कहा कि इसे समाप्त करने के लिए वे कार्यकारी आदेश या संवैधानिक संशोधन के माध्यम से कदम उठाएंगे। ट्रंप ने जोर देते हुए कहा कि यह नीति खत्म करनी ही होगी। गौरतलब है कि अमेरिका में पैदा होने वाले बच्चे को अमेरिकी नागरिकता मिल जाती है चाहे उसके माता-पिता किसी भी देश के नागरिक हों।
हालांकि ट्रंप ने अपनी कड़ी नीतियों के साथ-साथ ‘ड्रीमर’ के लिए समाधान की संभावना को भी स्वीकारा। ‘ड्रीमर’ वे लोग हैं, जिन्हें बचपन में अवैध रूप से अमेरिका लाया गया था। ट्रंप ने कहा कि ये लोग अब मध्यम आयु के हो चुके हैं और अपने मूल देशों की भाषा भी नहीं जानते। उन्होंने कहा, “ड्रीमर के मुद्दे का समाधान दोनों पार्टियों के सहयोग से होगा।”
कानूनी प्रवास को सरल बनाने का वादा
ट्रंप ने यह भी कहा कि वे कानूनी रूप से प्रवास करने वाले लोगों के लिए प्रक्रिया को आसान बनाएंगे। उन्होंने कहा, “जो लोग नियमों का पालन करते हुए यहां आने की प्रतीक्षा कर रहे हैं, उनके साथ न्याय होना चाहिए।” उन्होंने कानूनी प्रवासियों के लिए परीक्षाएं और अमेरिकी संस्कृति व देश के प्रति प्रेम की भावना को आवश्यक मानते हुए कहा कि इसे सरल और तेज किया जाएगा। डोनाल्ड ट्रंप के अनुसार, “जो लोग मानकों को पूरा करते हैं, उनके लिए प्रवेश को आसान बनाया जाएगा, लेकिन यह सब कानूनी तौर पर होना चाहिए।”
नाटो से बाहर निकलने पर विचार करेंगेः ट्रंप
जब नाटो (NATO) के बारे में पूछा गया, तो पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वह पूरी तरह से संगठन से बाहर निकलने पर विचार करेंगे। इस बयान ने कई आलोचकों के बीच चिंता पैदा कर दी है। आलोचकों का मानना है कि नाटो और आव्रजन नीतियों को लेकर ट्रंप की ऐसी योजनाएं कांग्रेस में तीव्र बहस को जन्म दे सकती हैं और अंतरराष्ट्रीय सहयोगियों के साथ संबंधों को तनावपूर्ण बना सकती हैं।