ट्रंप ने किया बड़ा ऐलान
वाशिंगटनः राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बड़ा ऐलान कर दिया है। डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को ऐलान किया है कि वह पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन की सुरक्षा को हटा रहे हैं। इसके साथ ही खुफिया ब्रीफिंग तक उनकी पहुंच को भी रोक दिया है। ट्रंप ने इस कदम की घोषणा के साथ ही कहा है कि यह उनकी सुरक्षा को 2021 में हटाए जाने का बदला है।
ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया पर लिखा कि "जो बाइडन को वर्गीकृत जानकारी तक पहुंच जारी रखने की कोई आवश्यकता नहीं है।" उन्होंने आगे कहा कि "इसलिए हम उनकी सुरक्षा और खुफिया ब्रीफिंग तक पहुंच को रोक रहे हैं। "
बाइडन ने ट्रेंड सेट किया था
इसके साथ ही ट्रंप ने यह भी कहा कि यह ट्रेंड बाइडन ने ही सेट किया था। हालांकि ट्रंप के इस कदम के बाद अभी तक जो बाइडन की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। इससे पहले साल 2021 में जो बाइडन ने ट्रंप की ब्रीफिंग तक पहुंच से रोकते हुए कहा था कि 2020 में कैपिटल हिल पर दंगा भड़काने और चुनाव परिणामों को बदलने में ट्रंप का हाथ बताया था। ऐसा करते हुए बाइडन ने तर्क भी दिया था कि ट्रंप के 'अनियमित' व्यवहार ने उन्हें खुफिया जानकारी प्राप्त करने से अयोग्य बना दिया है।
ट्रंप ने अपने हालिया पोस्ट में बिडेन द्वारा वर्गीकृत दस्तावेजों को संभालने पर विशेष वकील रिपोर्ट का भी उल्लेख किया।
ट्रंप ने कहा कि "द हूर रिपोर्ट से पता चलता है कि बाइडन की याददाश्त कमजोर है और यहां तक कि अपने चरम पर रहते हुए भी उन पर संवेदनशील जानकारी पर भरोसा नहीं किया जा सकता।"
मेक अमेरिका ग्रेट अगेन
ट्रंप ने पोस्ट के अंत में 'मेक अमेरिका ग्रेट अगेन' का नारा भी लिखा। उन्होंने कहा कि "मैं हमेशा राष्ट्रीय सुरक्षा की रक्षा करूंगा। जो (बाइडन) आपको निकाल दिया गया है। मेक अमेरिका ग्रेट अगेन।"
https://truthsocial.com/@realDonaldTrump/posts/113965169045323865
ट्रंप अपने बयानों और कार्यों से हमेशा चौंकाते रहे हैं। इससे पहले वह चुनाव प्रचार के दौरान अवैध प्रवासियों को वापस भेजने और टैरिफ लगाने की बात करते रहे हैं। राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद वह मैक्सिको, चीन और कनाडा पर टैरिफ का ऐलान कर चुके हैं। इसके अलावा पेरू, होंडारस, भारत समेत कई देशों में अवैध प्रवासियों को वापस भेज रहे हैं।