वाशिंगटनः अमेरिकी राष्ट्रपति डोनॉल्ड ट्रंप ने एक नई घोषणा कर दी है। ट्रंप के इस ऐलान के बाद भारत की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। ट्रंप ने कहा है कि वह एल्युमीनियम और स्टील पर 25 प्रतिशत अतिरिक्त टैक्स लगाने पर विचार करेंगे। अमेरिका के इस कदम से भारत समेत कई देशों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।

ट्रंप ने रविवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान यह ऐलान किया है। इस बयान के मुताबिक, वह सोमवार को नए धातु टैरिफ की घोषणा करेंगे। इसके साथ ही ट्रंप ने यह भी कहा कि वह मंगलवार या बुधवार को पारस्परिक टैरिफ की भी घोषणा करेंगे। ये टैरिफ उसी दिन से लागू होंगे और सभी देशों पर लागू किए जाएंगे। 

भारत पर क्या होगा असर? 

ट्रंप के इस फैसले का असर भारत पर भी देखने को मिल सकता है। भारत अमेरिका को हर साल तीन बिलियन (3 अरब) डॉलर का लोहे और स्टील के उत्पाद भेजता है। इससे पहले भी ट्रंप ने अपने पिछले कार्यकाल के दौरान स्टील और एल्युमीनियम पर टैरिफ बढ़ाया था। ट्रंप के इस फैसले से भारत को नुकसान हुआ था। 

बीते साल दिसंबर में इस्पात मंत्रालय ने वाणिज्य विभाग के साथ एक बैठक में देश में आयातित कुछ इस्पात उत्पादों पर 25 प्रतिशत सुरक्षा शुल्क का प्रस्ताव रखा था।

आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, बीते साल की तुलना में भारत का इस्पात आयात बढ़ा है। जहां पिछले साल इसका आयात 3.66 मिलियन टन था। वह इस साल यानी 2024-25 में बढ़कर 5.51 मिलियन टन हो गया है। 

समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, अमेरिका में स्टील का सर्वाधिक आयात कनाड़ा, ब्राजील, मैक्सिको, दक्षिण कोरिया और वियतनाम से होता है। ऐसे में इन देशों को भी अतिरिक्त शुल्क देना पड़ सकता है। 

इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार, कनाडा अमेरिका को सबसे ज्यादा एल्युमीनियम निर्यात करने वाला देश है। साल 2024 में कनाडा ने 11 महीनों में सभी देशों से ज्यादा अमेरिका एल्युमीनियम आयात के कुल हिस्से का 79 प्रतिशत निर्यात किया था।  

कनाडा, मैक्सिको और चीन पर लगाया था टैरिफ

ट्रंप ने अपने चुनाव प्रचार के दौरान कई देशों पर टैरिफ की बात कही थी। राष्ट्रपति बनने के बाद ट्रंप ने कनाडा और मैक्सिको पर 25 प्रतिशत जबकि चीन पर 10 प्रतिशत टैरिफ का ऐलान किया था। हालांकि, कनाडा और मैक्सिको से बातचीत के बाद इस टैरिफ को फिलहाल के लिए रोक दिया गया है।

इसके साथ ही बीते शुक्रवार को ट्रंप ने चीन पर भी 10 प्रतिशत अतिरिक्त टैरिफ लगाने के आदेश पर रोक लगा दी है। ट्रंप अपने फैसलों से हमेशा चौंकाते रहते हैं।