'कुछ बड़ा होने वाला है...', इजराइल-ईरान में जंग के बीच डोनाल्ड ट्रंप ने बीच में छोड़ा G7 समिट

इजराइल और ईरान के बीच हो रहे युद्ध को इसकी वजह बताया गया है। इसके पहले ट्रंप की मंगलवार देर रात तक कनाडा में रहने की योजना थी। वे रविवार को कनाडा पहुंचे थे। कनाडा में आयोजित हो रहा जी 7 सम्मेलन 17 जून को समाप्त हो रहा है।

US President Donald Trump, Donald Trump, Trump says he won't seek third term, ट्रंप तीसरी बार राष्ट्रपति नहीं बनना चाहते, ट्रंप का तीसरा कार्यकाल,

Photograph: (IANS)

वाशिंगटन: इजराइल और ईरान के बीच चल रहा संघर्ष मंगलवार को पांचवे दिन भी जारी है। दोनों देशों के बीच हमले काफी बढ़ गए हैं, जिससे पश्चिम एशिया में लंबे युद्ध की आशंका और गहराने लगी है। वहीं इस जंग के बीच कनाडा से एक ऐसी खबर आई जिसकी काफी चर्चा है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जी 7 शिखर सम्मेलन से एक दिन पहले ही जाने का फैसला किया है। वॉइट हाउस ने इस बारे में जानकारी दी है। इजराइल और ईरान के बीच हो रहे युद्ध को इसकी वजह बताया गया है। इसके पहले ट्रंप की मंगलवार देर रात तक कनाडा में रहने की योजना थी। वे रविवार को कनाडा पहुंचे थे। कनाडा में आयोजित हो रहा जी 7 सम्मेलन 17 जून को समाप्त हो रहा है।

वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों की उनके हालिया बयानों को लेकर आलोचना की। मैक्रों ने कहा था कि अमेरिकी राष्ट्रपति इजराइल और ईरान के बीच युद्ध विराम पर काम करने के लिए ग्रुप ऑफ सेवन (जी7) शिखर सम्मेलन से जल्दी चले गए थे। ट्रंप ने स्पष्ट किया है कि शिखर सम्मेलन से उनके जल्दी चले जाने का इजराइल-ईरान संघर्ष से कोई संबंध नहीं है।

मैक्रों को बताया 'पब्लिसिटी चाहने वाला'

ट्रंप ने 'ट्रूथ' सोशल पर लिखा, "पब्लिसिटी चाहने वाले फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने गलती से कहा कि मैं इजराइल और ईरान के बीच 'युद्ध विराम' पर काम करने के लिए कनाडा में जी7 शिखर सम्मेलन से वापस डीसी चला गया।" उन्होंने कहा, "गलत! उन्हें नहीं पता कि मैं अब वाशिंगटन क्यों जा रहा हूं, लेकिन इसका यकीनन युद्ध विराम से कोई लेना-देना नहीं है। इससे कहीं बड़ी बात, चाहे जानबूझकर हो या अनजाने में, इमैनुएल हमेशा गलत होते हैं। देखते रहिए!" जी7 शिखर सम्मेलन में पत्रकारों को संबोधित करते हुए मैक्रों ने कहा था कि ट्रंप ईरान और इजराइल के बीच संभावित युद्ध विराम की संभावनाओं पर विचार कर रहे थे, क्योंकि अमेरिकी नेता ने जल्दी बाहर निकलने की घोषणा की थी।

क्या बोले थे डोनाल्ड ट्रंप 

मैक्रों ने कहा, "वास्तव में मीटिंग और संवाद का प्रस्ताव रखा गया है। खासकर युद्धविराम के लिए और फिर व्यापक बातचीत शुरू करने के लिए यह प्रस्ताव रखा गया था। अब देखना होगा कि दोनों पक्ष इस पर आगे बढ़ते हैं या नहीं।" इसे एक सकारात्मक विकास बताते हुए मैक्रों ने आगे कहा, "अभी, मेरा मानना ​​है कि बातचीत को फिर से शुरू करने की जरूरत है। नागरिकों की सुरक्षा की जरूरत है।" उन्होंने आगे कहा कि उन्हें स्थिति में तुरंत किसी बदलाव की उम्मीद नहीं है, लेकिन "अमेरिका ने आश्वासन दिया है कि वह युद्धविराम का रास्ता निकालेगा और उनके पास इजराइल पर दबाव बनाने की क्षमता है, इसलिए हालात बदल सकते हैं।"

इससे पहले, ट्रंप ने घोषणा की थी कि वह जी7 शिखर सम्मेलन में अपनी भागीदारी को कम कर रहे हैं और जल्दी वापस लौट रहे हैं। ट्रंप ने इससे पहले संवाददाताओं से कहा था, "मुझे स्पष्ट कारणों से जल्दी वापस आना होगा।" उन्होंने बताया कि वह 'इन अद्भुत नेताओं के साथ' औपचारिक डिनर के बाद चले जाएंगे। 

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article