वाशिंगटनः अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 5 अगस्त (मंगलवार) को कहा है कि वह अगले 24 घंटों में भारत के खिलाफ टैरिफ में 'काफी' बढ़ोतरी कर सकते हैं। ट्रंप का यह बयान उस बयान के एक दिन बाद आया है जब उन्होंने कहा था कि यदि भारत रूस से तेल और अन्य सैन्य उत्पादों की खरीद जारी रखेगा तो टैरिफ बढ़ाया जाएगा। 

सीएनबीसी से बात करते हुए ट्रंप ने एक बार फिर दोहराया कि अमेरिकी वस्तुओं में दुनिया में सबसे ज्यादा टैरिफ भारत में है।

ट्रंप ने क्या कहा? 

ट्रंप ने कहा "भारत एक अच्छा व्यापारिक साझेदार नहीं है क्योंकि वे हमसे बड़ा बिजनेस करते हैं लेकिन हम उनके साथ बिजनेस नहीं करते हैं। इसलिए हमने 25 प्रतिशत टैरिफ लगाया है लेकिन मुझे लगता है मैं अगले 24 घंटे में उस दर को काफी बढ़ाने जा रहा हूं।"

अमेरिकी राष्ट्रपति ने आगे कहा "वे रूस से तेल खरीद रहे हैं और युद्ध मशीन को ईंधन दे रहे हैं। और यदि वे ऐसा करने जा रहे हैं तो मैं खुश नहीं होउंगा।"

इससे पहले मंगलवार (5 अगस्त) दोपहर को रूस ने ट्रंप की भारत को दी गई धमकी पर निशाना साधा। क्रेमलिन के प्रवक्ता ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि सभी देशों को अपने व्यापारिक साझेदारों को चुनने का हक है और यदि अमेरिका ऐसे बयान देता है तो इसे "धमकी" माना जाएगा। 

भारत ने क्या प्रतिक्रिया दी?

ट्रंप द्वारा भारत को दी गई चेतावनी को लेकर भारत सरकार ने भी एक कड़ा बयान जारी करते हुए इन धमकियों को "अनुचित और बेबुनियाद" बताया है।

विदेश मंत्रालय ने अपने जवाब में कहा कि अमेरिका और यूरोपीय संघ दिल्ली को निशाना बना रहे हैं। इसमें आगे यह भी कहा गया कि जो देश भारत की आलोचना कर रहे हैं वो खुद रूस के साथ व्यापार कर रहे हैं। 

इससे पहले ट्रंप ने भारत के खिलाफ 25 प्रतिशत टैरिफ का ऐलान किया था। वहीं, 4 अगस्त को टैरिफ बढ़ाने की बात कही थी। अमेरिकी राष्ट्रपति कई बार यह कहते रहे हैं कि भारत दुनिया का सबसे ज्यादा टैरिफ लगाने वाला देश है।