'क्या पता वे भारत को तेल बेचें', भारत पर टैरिफ के बाद ट्रंप का पाकिस्तान से 'ऑयल डील' का ऐलान

डोनाल्ड ट्रंप ने दावा कि कई देश वर्तमान में अमेरिका को 'टैरिफ में कमी' के प्रस्ताव दे रहे हैं। ट्रंप ने कहा- मैंने कई देशों के नेताओं से बात की है, और वे सभी अमेरिका को "बेहद खुश" करना चाहते हैं।

pakistan pm shehbaz sharif asked donald trump foe mediation between india and pakistan

Photograph: (bole bharat desk)

वॉशिंगटन: भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ और रूस के साथ ईंधन-हथियार खरीद पर 'पेनाल्टी' लगाने की घोषणा करने के कुछ घंटे बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक और ऐलान किया है। ट्रंप ने कहा कि अमेरिका ने पाकिस्तान के साथ 'विशाल तेल भंडार' विकसित करने के लिए एक समझौता किया है। ट्रंप ने साथ ही कहा कि क्या पता नई दिल्ली कुछ सालों बाद इस्लामाबाद से तेल खरीदे।

ट्रंप ने ट्रुथसोशल पर एक पोस्ट में कहा, 'हमने अभी-अभी पाकिस्तान के साथ एक समझौता किया है, जिसके तहत पाकिस्तान और अमेरिका विशाल तेल भंडार विकसित करने के लिए मिलकर काम करेंगे। हम अभी उस तेल कंपनी को चुनने की प्रक्रिया में हैं जो इस साझेदारी का नेतृत्व करेगी। कौन जाने, शायद वे किसी दिन भारत को तेल बेचें!'

ट्रंप की यह टिप्पणी 1 अगस्त से भारतीय आयात पर 25 प्रतिशत टैरिफ और अतिरिक्त जुर्माना लगाने की घोषणा के बाद आई है, जिसमें उन्होंने नई दिल्ली के साथ वाशिंगटन के व्यापार घाटे और रूसी तेल की खरीद का हवाला दिया था। ट्रंप ने अपनी पोस्ट में कहा कि ट्रेड डील को लेकर उनकी कई देशों से बातचीत चल रही है। बकौल ट्रंप 'ये सभी देश अमेरिका को खुश करना चाहते हैं।'

ट्रंप ने पोस्ट में लिखा, 'आज हम व्हाइट हाउस में व्यापार समझौतों पर काम करने में बहुत व्यस्त हैं। मैंने कई देशों के नेताओं से बात की है, और वे सभी अमेरिका को "बेहद खुश" करना चाहते हैं। मैं आज दोपहर दक्षिण कोरियाई व्यापार प्रतिनिधिमंडल से मिलूँगा। दक्षिण कोरिया अभी 25% टैरिफ पर है, लेकिन उनके पास इस टैरिफ को कम करने का प्रस्ताव है। मुझे यह जानने में दिलचस्पी होगी कि वह प्रस्ताव क्या है।'

ट्रंप ने दावा कि कई देश वर्तमान में अमेरिका को 'टैरिफ में कमी' के प्रस्ताव दे रहे हैं। उन्होंने लिखा, 'इसी तरह, अन्य देश भी टैरिफ में कमी के प्रस्ताव दे रहे हैं। यह सब हमारे व्यापार घाटे को काफी हद तक कम करने में मदद करेगा। उचित समय पर एक पूरी रिपोर्ट जारी की जाएगी। इस मामले पर ध्यान देने के लिए धन्यवाद। अमेरिका को फिर से महान बनाएँ!'

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article