कनाडा, मैक्सिको, चीन पर ट्रंप के टैरिफ का ऐलान Photograph: (X)
वाशिंगटनः डोनाल्ड ट्रंप कनाडा, मैक्सिको और चीन पर टैरिफ लगाएंगे। व्हाइट हाउस की प्रवक्ता कैरोलिन लेविट ने कहा कि कनाडा और मैक्सिको पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाया जाएगा जबकि चीनी सामान पर 10 प्रतिशत टैरिफ लगेगा। अमेरिका में ट्रंप चुनाव प्रचार के दौरान टैरिफ लगाने की बात करते रहे थे और अब राष्ट्रपति बनने के बाद टैरिफ लगाने की बड़ी घोषणा कर दी है। इससे पहले भी ट्रंप ने कोलंबिया द्वारा निर्वासित नागरिकों के प्लेन को उतरने की अनुमति न देने पर 25 प्रतिशत टैरिफ बढ़ाने का ऐलान किया था।
कैरोलिन लेविट के अनुसार, ये टैरिफ आज से लागू होंगे। व्हाइट हाउस में प्रेस वार्ता के दौरान लेविट ने कहा कि "राष्ट्रपति कल से मैक्सिको और कनाडा पर 25 प्रतिशत टैक्स लगाएंगे और चीन पर अवैध फेंटेनाइल के लिए 10 प्रतिशत का टैरिफ लगाएंगे जिसे उन्होंने हमारे देश में वितरित करने की अनुमति दी है। इसकी वजह से लाखों अमेरिकी कंपनियां बर्बाद हुई हैं। "
लेविट की इस घोषणा के बाद से अमेरिकी वित्तीय बाजार में उतार-चढ़ाव देखा गया। इस वजह से अमेरिकी डॉलर का मूल्य बढ़ गया। इसके साथ ही स्टॉक मार्केट में भी इसका असर देखने को मिला। ट्रंप की इस घोषणा से पहले मैक्सिको और कनाडा के साथ अमेरिका बीते 30 वर्षों से फ्री ट्रेड कर रहा था। अमेरिका की इस घोषणा के साथ अमेरिकी व्यापार में 1.6 ट्रिलियन डॉलर प्रभावित हो सकते हैं। इसके साथ ही चीन के खिलाफ फेंटानिल व्यापार की भूमिका पर चीनी आयात पर 10 प्रतिशत टैरिफ का ऐलान किया है।
तेल पर मिल सकती है छूट
हालांकि, ट्रंप ने मैक्सिको और कनाडा से आयातित तेल पर कुछ विशेष छूट के संकेत दिए हैं। अमेरिका में कनाडा से सबसे ज्यादा तेल आयात होता है जबकि मैक्सिको से तेल आयात करने के मामले में पांचवे स्थान पर है।
ट्रंप की इस घोषणा के बाद अर्थशास्त्रियों और व्यापारिक नेताओं ने चेतावनी दी है कि टैरिफ से अमेरिकी उपभोक्ताओं और व्यवसायों के लिए लागत में काफी वृद्धि होगी। इस वजह से कनाडा से आयातित एल्यूमीनियम और लकड़ी के व्यापार पर असर देखने को मिलेगा। इसके साथ ही मैक्सिको से ताजा उपज पर भी नकारात्मक असर देखने को मिल सकता है। इसके अलावा दोनों देशों के मोटर वाहनों जैसे आयात भी प्रभावित होंगे।
जस्टिन ट्रुडो ने किया जवाबी कार्यवाई का ऐलान
कनाडा के पूर्व प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रुडो ने ट्रंप की कार्यवाई का जवाब दिया है। ट्रुडो ने कहा है कि हम भी कार्यवाई करेंगे। ट्रुडो ने कहा कि कनाडा पहले ही इसके लिए तैयार है। अमेरिका की कार्यवाई के बाद कनाडा फ्लोरिडा से आने वाले संतरे के रस पर टैरिफ का ऐलान कर सकती है।
मैक्सिको के राष्ट्रपति क्लाउडिया शीबनाम ने भी अमेरिका के ऐलान के बाद जवाब दिया है। शीबनाम ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि आवश्यक हुआ तो मैक्सिको सीमा वार्ता और जवाबी कार्यवाई के लिए तैयार है।